Breaking News
र (Hoshiarpur )
र (Hoshiarpur )

 अमृतपाल सिंह के पंजाब स्थित होशियापुर र (Hoshiarpur )जिले में छिपे होने की आशंका

चंडीगढ़. उग्र खालिस्तानी उपदेशक अमृतपाल सिंह के पंजाब स्थित होशियापुर (Hoshiarpur ) जिले में छिपे होने की आशंका है. यह जानकारी मिलते ही पंजाब पुलिस ने होशियारपुर और फगवाड़ा रोड को पूरी तरह से सील कर दिया है और जिले के मनैया गांव के पास नाका लगाया हुआ है. बताया जा रहा है कि अमृतपाल को लेकर किसी भी वक्त बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

दरअसल पुलिस ने यहां लुधियाना नंबर वाली एक सफेद कलर की इनोवा को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन उसमें बैठे चार युवकों ने गाड़ी भगा ली. ऐसे में पुलिस ने उनका पीछा किया तो युवक इनोवा लेकर यहां मनिया गांव में घुस गए. पुलिस को शक है कि उस कार में अमृतपाल और उसे साथी सवार थे.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ‘इस सफेद इनोवा में सवार चारों युवक गांव के गुरुद्वारे में अपनी कार खड़ी करके वहां से पैदल फरार हो गए. ऐसे में पूरे गांव को सील कर दिया गया है और पुलिस तलाशी अभियान चला रही है. हालांकि पुलिस को अभी तक इन युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है.

पुलिस ने लोगों को 4 से 5 किलोमीटर पहले ही रोक दिया है. किसी को भी गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं, वहीं लोकल पुलिस गांव के अंदर छानबीन कर रही है.

इस गांव के सरपंच जसविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 8:30 इनोवा गाड़ी हमारे गांव में दाखिल हुई थी और गुरुद्वारा साहिब की तरफ निकली थी. उसके पीछे एक फॉर्च्यूनर गाड़ी चल रही थी और फिर पुलिस की गाड़ियां थीं. लेकिन आगे रास्ता बंद होने की वजह से इनोवा में सवार युवकों को गुरुद्वारे के पास गाड़ी रोकनी पड़ी और फिर दीवार फांदकर वहां से फरार हो गए.

पुलिस ने इनोवा कार को अपने कब्जे में ले लिया है और घर-घर तलाशी अभियान चला रही है. माना जा रहा है कि अमृतपाल को लेकर कभी भी बड़ी खबर आ सकती है.