Breaking News
(अमृत रत्न)
(अमृत रत्न)

अमृत रत्न सम्मान कार्यक्रम थोड़ी देर में होगा शुरू (अमृत रत्न)

नई दिल्लीः ‘अमृत रत्न’ सम्मान आज सुबह 10 बजे से दिल्ली के ताज पैलेस में शुरू होने वाला है. ‘अमृत रत्न’  (अमृत रत्न) कार्यक्रम में भारत की उन शख्सियतों का सम्मान किया जाता है, जिनका काम ही उनकी पहचान है और जिन्होंने अपनी अलग सोच, निरंतर लगन और उल्लेखनीय कार्य से देश का मान बढ़ाया है.

‘अमृत रत्न’ सम्मान कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता आमिर खान, प्रसिद्ध सरोवर वादक उस्ताद अमजद अली खान, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और जी-20 के शेरपा रहे अमिताभ कांत, मशहूर फिल्म स्टार आशा पारेख, ओलंपिक पदक विजेता एमसी मैरी कॉम, भारत के प्रमुख उद्यमी और समाजसेवी शिव नादर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह, कारिगल जंग के हीरो योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजय कुमार, भारत बायोटेक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कृष्णा इल्ला और पत्नी व को-फाउंडर सुचित्रा इल्ला, राम मंदिर का डिजाइन बनाने वाले चंद्रकांत सोमपुरा और चंद्रयान-3 की प्रोजेक्ट टीम को सम्मानित किया जाएगा.
‘अमृत रत्न’ सम्मान समारोह के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के 7 बड़े मंत्री विशेष मेहमान के तौर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे. इनमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधाव, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया, भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह शामिल हैं.

इसके साथ ही सरोद वादक अमान अली बंगश और अयान अली बंगश भी इस मौके पर विशेष मेहमान के तौर पर मौजूद रहने वाले हैं. बता दें कि ‘अमृत रत्न’ सम्मान के लिए शख्सियतों का चुनाव एक विश्वसनीय ज्यूरी द्वारा किया गया है. इस जूरी में पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई, पूर्व थलसेना अध्यक्ष जनरल वेद प्रकाश मलिक, शास्त्रीय नृत्यांगना और राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह, पूर्व एथलीट और राज्यसभा सांसद पीटी उषा एवं कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अशोक सेठ शामिल हैं.

‘अमृत रत्न’ सम्मान का पहला संस्करण साल 2022 में दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित किया गया था, जिसमें देश का मान बढ़ाने वाली 9 हस्तियों को अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया था. जिसमें एन.आर नारायण मूर्ति, पं हरिप्रसाद चौरसिया, रजनीकांत, टेसी थॉमस, पीटी उषा, बछेंद्री पाल, पंकज त्रिपाठी, डॉ. नरेश त्रेहन शामिल थे.