Breaking News
(ग़दर 3')
(ग़दर 3')

ग़दर 3′ को लेकर अमीषा पटेल ने रखी शर्त(ग़दर 3′)

ग़दर 3′. ‘ग़दर 2’ बॉक्स ऑफिस पर वाकई ग़दर मचा रही है। फिल्म इंडिया में 482 करोड़ रुपए कमा चुकी है और अभी भी इसकी रफ़्तार काफी तेज़ है। इस बीच फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। लेकिन अमीषा पटेल ने ‘ग़दर 3’  (ग़दर 3′) ना करने के संकेत दिए हैं।

‘ग़दर 3’ का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं अमीषा पटेल

ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर ‘ग़दर : एक प्रेम कथा’ के बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट यानी ‘ग़दर 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। लेकिन इस फिल्म में सकीना का रोल करने वाली अमीषा पटेल की मानें तो वे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट नहीं करना चाहती हैं।

‘दर्शकों ने तारा-सकीना की बॉन्डिंग को मिस किया’

अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘ग़दर’ के फैन्स ने तारा सिंह और सकीना की बॉन्डिंग को मिस किया। उनके मुताबिक़,अनुभवी एक्टर्स होने के नाते उन्हें बैकसीट लेनी पड़ी, ताकि उत्कर्ष शर्मा चमक सकें।

अमीषा पटेल ने अपने बयान में यह कहा

अमीषा ने एक इंटरव्यू में कहा, “वे (दर्शक) तारा और सकीना को देखना चाहते हैं। इस बार हमें निस्वार्थ एक्टर बनना पड़ा और तारा सिंह-सकीना के मोमेंट्स को बैकसीट पर रखना पड़ा। क्योंकि हमें अलग तरह की फिल्म बनाने पर फोकस करना था। सकीना फिर से पाकिस्तान जाकर तो नहीं फंस सकती और ना ही तारा उसे दोबारा पाकिस्तान ले जाकर खतरे में डाल सकता था, यह जानते हुए कि वह असरफ अली की बेटी है। इसलिए पहला हाफ मुझसे ताल्लुक रखता है और दूसरा हाफ सनी से। हमने कहा कि यह ठीक है, क्योंकि अनुभवी एक्टर्स होने के नाते हम यह समझते हैं।”

अमीषा ने की अनिल शर्मा की तारीफ़

अमीषा पटेल ने इस बातचीत में अनिल शर्मा की तारीफ़ की और कहा कि वे काफी स्मार्ट हैं, जो उन्होंने उत्कर्ष शर्मा (अनिल शर्मा के बेटे) को तारा-सकीना की छत्रछाया में रख दिया। क्योंकि उनकी पहली फिल्म ‘जीनियस’ फ्लॉप हो गई थी।
‘ग़दर 3’ में काम नहीं करेंगी अमीषा पटेल
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अमीषा पटेल ने ‘ग़दर 3’ को लेकर चौंकाने वाला कमेंट किया। उन्होंने साफ़ किया कि अगर नैरेशन के वक्त उन्हें तारा-सकीना के ज्यादा मोमेंट ना मिले तो वे ‘ग़दर 3’ में रोल करने के लिए मना कर देंगी। उन्होंने हॉलीवुड की फिल्म ‘टाइटैनिक’ से ‘ग़दर’ की तुलना की और कहा, “आप कैट विंसलेट और लियोनार्डो डिकैप्रियो के बगैर टाइटैनिक नहीं बना सकते। क्योंकि इसकी वजह से NRI दर्शकों ने इसे पहले पार्ट की तरह नहीं देखा।”