Breaking News

मेला क्षेत्र से सम्बन्धित समस्त मार्गो को एक सप्ताह के अंदर गडढामुक्त कराया जाये – श्रीमती दीपा रंजन

बांदा, 22नवम्बर , 2022- जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दीपा रंजन की अध्यक्षता में आगामी 15 दिसंबर 2022 से 17 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाले पौराणिक मौनी बाबा मेला महोत्सव समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी बाँदा द्वारा मेला से सम्बन्धित कार्यो की गहनता से समीक्षा करते हुये लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र से सम्बन्धित समस्त मार्गो को एक सप्ताह के अंदर गडढामुक्त कराया जाये। जमुवा अमरगंज सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जा चुका है । उप जिलाधिकारी बबेरू को निर्देशित किया गया कि कालीदेवी मन्दिर के पास ग्राम सिमौनी मोड़ पर चबूतरे आदि का अतिक्रमण हटाकर रास्ता चौड़ा कराया जाये। तथा अधिक से अधिक मैन पावर लगाकर कार्य को जल्द पूर्ण कराया जाएl जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि महोत्सव परिसर की सफाई, टूरिस्ट काम्पलेक्स की पुताई, सफाई, बाथरूमों की आवश्यकतानुसार मरम्मत एवं पानी की आपूर्ति तथा पूर्व निर्मित समस्त शौचालयों की सफाई व पुताई कराकर उन्हें क्रियाशील किया जाये। महिला एवं पुरुष शौचालय मेला क्षेत्र के अलग -अलग कॉन्प्लेक्स में बनाया जाए तथा महिला शौचालय पर महिला सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए जिससे कोई अप्रिय घटना न घट सके तथा मेला क्षेत्र में स्थापित समस्त हैण्डपम्पों को संचालित कराया जाये ।

अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देशित किया कि पानी के टैंकर कम से कम 8 से 10 लगवाए जाएं और और मेला परिसर में शौचालय एवं पानी के टैंकर किधर लगे हैं इसके लिए सूचक बोर्ड भी लगाए जाएं जिससे मेला में आए हुए आम जनमानस को वहां पहुंचने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े पेयजल हेतु टैकरों के खड़े होने का स्थल चयन कर टैकरों के नीचे खड़न्जा एवं जल हेतु शोकपिट बनवाये जाये ताकि कीचड़ की स्थिति न पैदा हो सके। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि पुलिस चौकी से सिमौनी धाम तथा मौनी बाबा धाम से आई0टी0आई0 तक नये विद्युत खम्भे लगाये जाये तथा टूटे हुये खम्भों के स्थान पर नये खम्भे स्थापित कराये जाये । विद्युत तारों की आवश्यकतानुसार मरम्मत करायी जाये तथा मेला के दौरान 24 घन्टे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये । तथा एक्स्ट्रा ट्रांसफॉर्म भी रखवाये जाए.

विकासखण्ड के माध्यम से पार्किग स्थल से मुख्य मार्ग को जोड़ने हेतु सम्पर्क मार्ग में गिटटी डालकर मौरमीकरण का कार्य, पर्यटन स्थल के पीछे से जूनियर हाईस्कूल तक सम्पर्क मार्ग में मिटटी डालकर मौरमीकरण का कार्य, मेला मैदान में टीलों को समतल कराकर विस्तारीकरण, वाहन पार्किग ग्राउन्ड का विस्तारीकरण तथा ग्राम पंचायत द्वारा लगवायी गयी स्ट्रीट लाइटों की आवश्यकतानुसार मरम्मत कराकर समय से संचालित कराया जाये । मेला क्षेत्र की सफाई हेतु विकासखण्ड बबेरू, तिन्दवारी एवं कमासिन से सफाई कर्मचारियों को तैनात कर सफाई का कार्य शीघ्र सुनिश्चित कराये जाने एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा हेतु सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के माघ्यम से कराये जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये ।

उन्होंने जिला पंचायत को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र का एक बड़ा नक्शा बनवाया जाए जिससे मेले में आए हुए लोगों को जानकारी प्राप्त कर सके.

मेला के दौरान भारत सरकार एवं उ0प्र0शासन द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार हेतु सूचना विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, बाल विकास, ईगर्वेन्स, उद्यान, पंचायती राज,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,किसान मेला, वन विभाग, पशुपालन, सहकारिता, लघु सिंचाई, खादी ग्रामोद्योग, उद्योग केन्द्र, भूमि संरक्षण, समाज कल्याण, कौशल विकास, दुग्ध विभाग को निर्देशित किया कि वाले दूध कि बिक्री की जाएl उप जिलाधिकारी बबेरू को निर्देशित किया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ड्यूटी लगाई जाए जिससे खाद्य पदार्थों में मिलावट इत्यादि ना होने पाए lमत्स्य, होम्यौपैथिक, आर्युवेदिक, योगाभ्यास, बैक, दूर संचार, प्रोवेशन, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग जन सशक्तिकरण,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आदि विभागों द्वारा दिनॉंक 14-12-2022 के अपरान्ह 2.00 तक प्रत्येक दशा में अपने विभाग के स्टाल स्थापित कराये जाये तथा सभी विभाग अपने-अपने स्टाल पर बैनर, प्रचार सामग्री,पम्पलेट आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जायेगा ।

शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु गत वर्षो की भॉंति पुलिस फोर्स की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी । अग्नि से बचाव हेतु 04 अग्निशमन वाहनों की उपलब्धता, महिलाओं की सुरक्षा एवं निगरानी हेतु सादे वर्दी में महिला पुलिस कर्मचारी भी तैनात किये जायेगें तथा 04 अदद सी0सी0टी0वी0 कैमरों के माध्यम से निगरानी करते हुये अराजक तत्वों पर नजर रखी जायेगी । रोडवेज के माध्यम से 25 अदद बसों का संचालन कराकर परिवहन की सुविधा प्रदान की जाये । नगर पंचायत बबेरू एवं विकासखण्ड के माध्यम से रात्रि के समय प्रकाश की व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में एल0ई0डी0 लाइटें/मरकरी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी ।

दुकानें, स्टालों एवं झूलों आदि की व्यवस्था मेले के दौरान सुनिश्चित करायी जायेगी तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा झूलों की जांच अवश्य करा ली जाए   तथा एक जनपद एक उत्पादन के तहत उद्योग विभाग एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा दुकानों का संचालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने प्रभागीय वन अधिकारी को निर्देशित किया कि मेले परिसर में कम से कम 8 से 10 जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सेक्टर के हिसाब से ही टैंकर एवं सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मेला परिसर पर कम से कम 6 से 07 मेडिकल टीम सहित मेडिकल स्टॉल लगाए जाएं और उनमें बुखार, मलेरिया जैसे जरूरी मंद दवाओं को अवश्य रखा जाए नगर पालिका एवं पंचायत एवं ब्लॉक वार फागिंग मशीन लगाकर लगातार मेले क्षेत्र की फागिंग कराएंगे. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाकांत त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्रा,मेला प्रभारी राजेश द्विवेदी एवं मीडिया प्रभारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे