Breaking News
(Sanjay Raut)
(Sanjay Raut)

अजित पवार ने संजय राउत (Sanjay Raut)पर साधा निशाना

मुंबई. एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बीजेपी के साथ जाने की अटकलों को सिरे से खारिज किया है. अजित पवार ने मंगलवार को इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, ‘मुझे लेकर जो भी खबरें चलाई जा रही है, उसमें कोई तथ्य नहीं है. मैंने किसी 40 विधायक के हस्ताक्षर नहीं लिए हैं.’

वहीं एनसीपी विधायकों के साथ अलग से मुलाकात करने को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं हर मंगलवार और बुधवार को विधानभवन कार्यलय में आता हूं. इसका कोई गलत अर्थ मत निकालिए.’

महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन अटकलों के कारण एनसीपी कार्यकर्ता भ्रमित हो रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि चिंता न करें, शरद पवार के नेतृत्व में एनसीपी का गठन किया गया है और कई बार ऐसा भी हुआ है जब हम विपक्ष में रहे हैं.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. जो भी खबरें फैलाई जा रही हैं, वो जानबूझकर फैलाई जा रही हैं. दूसरे मुद्दों से भटकाने की कोशिश की जा रही है. सभी मीडियावालों से विनती है कि इस खबर में कोई तथ्य नहीं है… इसलिए सावधानी बरतें.’

संजय राउत पर साधा निशाना
अजीत पवार ने इस दौरान शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘उनके पक्ष की जो बातें हैं वो अपने मुखपत्र में लिखें… हमारी पार्टी में क्या हो रहा, क्या नहीं हो रहा, उसे लिखने की क्या जरूरत है.’

एनसीपी नेता ने कहा, ‘बीजेपी और शिवसेना के लोग लगातार जो बयानबाजी कर रहे हैं, उसमें जरा भी तथ्य नहीं है. जांच तो मेरे खिलाफ अलग-अलग एजेंसियां पहले से ही कर रही हैं.’

इससे पहले मंगलवार को ही खबर आई थी कि एनसीपी के 54 में से 40 विधायक अजीत पवार के साथ हैं. इन सभी 40 विधायकों से समर्थनपत्र पर हस्ताक्षर भी ले लिए गए हैं और जल्द दी एनसीपी में दो फाड़ होकर अजित पवार के नेतृत्व में एक धड़ा बीजेपी से हाथ मिला सकता है.

हालांकि शरद पवार ने इन खबरों को खारिज करते हुए दावा किया कि एनसीपी के सभी 54 एमएलए उनके संपर्क में हैं. शरद पवार ने मीडिया से कहा कि ‘ये जो चर्चा हो रही है, ये सिर्फ आप लोगों के मन में चर्चा है. ये सारी बातें गलत हैं. अजित पवार ने कोई भी बैठक नहीं बुलाई है.’

शरद पवार बोले- सारे 54 विधायक संपर्क में
इससे पहले मंगलवार को ही खबर आई थी कि एनसीपी के 54 में से 40 विधायक अजीत पवार के साथ हैं. इन सभी 40 विधायकों से समर्थनपत्र पर हस्ताक्षर भी ले लिए गए हैं और जल्द दी एनसीपी में दो फाड़ होकर अजित पवार के नेतृत्व में एक धड़ा बीजेपी से हाथ मिला सकता है.

हालांकि शरद पवार ने इन खबरों को खारिज करते हुए दावा किया कि एनसीपी के सभी 54 एमएलए उनके संपर्क में हैं. शरद पवार ने मीडिया से कहा कि ‘ये जो चर्चा हो रही है, ये सिर्फ आप लोगों के मन में चर्चा है. ये सारी बातें गलत हैं. अजित पवार ने कोई भी बैठक नहीं बुलाई है.’