लखनऊ में चिनहट से लापता नाबालिग बालिका सकुशल बरामद, एएचटी यूनिट को मिली सफलता !
लखनऊ-: (आरएनएस ) – : पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की अपराध शाखा की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने एक और लापता नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। चिनहट थाने में दर्ज एक वर्ष पुराने अपहरण के मुकदमे से संबंधित इस 16 वर्षीय बालिका को पुलिस ने 24 मई 2025 को चिनहट तिराहे से बरामद किया।यह मुकदमा मूल रूप से 9 अगस्त 2023 को दर्ज किया गया था, जब एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के लापता होने की सूचना दी थी। शुरूआती जांच थाना चिनहट के उपनिरीक्षक उमेश कुमार सिंह द्वारा की गई थी।
मामले की जटिलता को देखते हुए विवेचना को 15 दिसंबर 2024 को संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) के निर्देश पर एएचटी थाना को स्थानांतरित कर दिया गया। इसके बाद उपनिरीक्षक हेमंत कुमार ने केस की जांच शुरू की और लगातार ठेले, होटल, चौराहे, आश्रय गृहों सहित संभावित स्थानों पर तलाश अभियान चलाया।अंततः मुखबिर की सूचना पर 24 मई को चिनहट तिराहे से बालिका को सुरक्षित बरामद किया गया। बालिका का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसका बयान भारतीय दंड संहिता की धारा 161 और 164 के तहत दर्ज किया गया है। मामले से जुड़ी अन्य विवेचनात्मक कार्रवाई प्रगति पर है।इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक हेमंत कुमार और महिला आरक्षी शालिनी की प्रमुख भूमिका रही। बरामदगी के इस सफल प्रयास के साथ एएचटी यूनिट ने न केवल एक परिवार को राहत दी बल्कि लखनऊ पुलिस की सजगता और संवेदनशीलता का परिचय भी दिया।
गौरतलब है कि लखनऊ पुलिस की अपराध शाखा में सक्रिय एएचटी यूनिट पिछले कुछ महीनों में मानव तस्करी और गुमशुदा मामलों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए अब तक चार नाबालिगों को सकुशल बरामद कर चुकी है। इसके अलावा ‘अपना घर आश्रम’ एनजीओ के सहयोग से भिक्षावृत्ति और शोषण का शिकार बने 93 पुरुष, 18 महिलाएं और 21 बच्चों का भी बचाव व पुनर्वास किया गया है।लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लगातार चलाए जा रहे ऐसे अभियानों से शहर में सुरक्षा और जनविश्वास की भावना को मजबूती मिल रही है।