Breaking News

आगरा रोड रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में रविवार को अहिल्या उद्धार

मैनपुरी, श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में नगर के आगरा रोड रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में रविवार को अहिल्या उद्धार और पुष्प वाटिका की लीला का मंचन किया गया।

सी0आर0 वी0 मेमोरियल पब्लिक स्कूल की प्रबंध समिति का चुनाव हुआ संपन्न

कलाकारों ने मंचन करते हुये दर्शाया कि ऋषियों मुनियों के धार्मिक अनुष्ठानों की रक्षा के लिए ऋषि विश्वामित्र के साथ गये राम और लक्ष्मण को सीता स्वयवर में जनकपुर जाते समय रास्ते में एक सुनसान आश्रम में एक पत्थर की शिला दिखाई देती है।
ऋषि विश्वामित्र द्वारा भगवान श्रीराम को पूरी कहानी बताने पर राम अपनी चरण रज से उस शिला को स्पर्श करते है वैसे ही वह शिला अहिल्या के रूप में बदल जाती है।
इससे पूर्व रामलीला का शुभारंभ कमेटी के अध्यक्ष महेशचन्द्र अग्निहोत्री, मंत्री रमेशचन्द्र सर्राफ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र बंसल बीनू, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता पप्पू, नरेन्द्र राठौर आदि पदाधिकारियों ने भगवान के स्वरुपों की आरती उतारी।
इस अवसर पर दिगम्बर सिंह भदौरिया, पुष्पेन्द्र सिंह चैहान टिल्लू, सर्वेश गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह राठौर बाबा जी, प्रतेन्द्रवीर सिंह राठौर, कुलदीप सिंह, कमलकांत गुप्ता, प्रतापभान सिंह चैहान, ओमकुमार चैहान, मनोज चैहान, हाकिम सिंह राजपूत, आनंद दुबे, अंशू चैहान आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।