Breaking News
अग्निवीरों
अग्निवीरों

19 से होगी अग्निवीरों की भर्ती !

फर्रुखाबाद – जनपद में 19 अगस्त से सेना में अग्निवीरों की भर्ती शुरू होगी। इसमें एक लाख 13 हजार 41 युवा शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी के लिए रूपरेखा बनाई। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि 19 अगस्त से 15 सितंबर तक फतेहगढ़ स्थित छावनी क्षेत्र में भर्ती प्रक्रिया चलेगी। जिलाधिकारी ने भर्ती के दौरान फायर ब्रिगेड, पानी के टैंकर, मेडिकल फस्र्ट एड पोस्ट, सैनिटाइजर, सफाई, मोबाइल टायलेट, प्रकाश व्यवस्था, बेरीकेडिंग कराने के निर्देश दिए।

अग्निवीरों
अग्निवीरों

फर्रुखाबाद   जनपद में 19 अगस्त से सेना में अग्निवीरों की भर्ती शुरू

उन्होंने कहा कि सभी प्वाइंट पर बॉडी कैमरा व वायरलेस सेट के साथ पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात किया जाए। चेक पोस्ट बनाने के साथ सफाई कर्मचारी लगाए जाएं। अभिलेखीय जांच माध्यमिक शिक्षा विभाग से टीम गठित करने के निर्देश दिए। कर्नल विजय राना ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए 12 जनपदों के एक लाख 13 हजार 41 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है।

किस जनपद के कितने हैं अभ्यर्थी अग्निवीर की भर्ती के लिए एक लाख 13 हजार 41 युवाओं ने पंजीकरण किया है। इसमें फर्रुखाबाद के 11,139, शाहजहांपुर के 10,452, बहराइच के 6259, बलरामपुर के 2702, बरेली के 15,657, बदायूं के 12,117, हरदोई के 14,044, लखीमपुर के 3177, लखीमपुर खीरी के 9260, पीलीभीत के 7761, संभल के 8070, श्रावस्ती के 1401, सीतापुर के 11,212 युवा शामिल हैं।

19 अगस्त से सात सितंबर तक दौड़ कराई जाएगी। दौड़ में पास होने वाले युवाओं का आठ से 15 सितंबर से शारीरिक परीक्षण होगा। प्रति दिन आठ हजार युवा दौड़ में शामिल होंगे। दौड़ वाले मैदान व भीड़ वाले स्थान पर एंबुलेंस तैनात रहेगी। दो कोविड हेल्प डेस्क बनाई जाएंगी। वहां प्रत्येक अभ्यर्थी थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। डीएम ने भर्ती में आने वाले युवाओं के रुकने के लिए स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए। एसपी अशोक कुमार मीणा, एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, एसडीएम गौरव शुक्ला आदि अधिकारी मौजूद रहे।

आधा दर्जन शहरों में इनकम टैक्स की छापेमारी