Breaking News
( snake)
( snake)

सांप ( snake)के काटने के बाद युवक ने किया कुछ ऐसा, बस हैरान रह गए लोग

बिहारशरीफ: बिहार में एक शख्स सांप ( snake) को लेकर अस्पताल पहुंचा तो वहां पर हड़कंप मच गया. दरअसल ये शख्स सांप के काटने के बाद इलाज कराने के लिए वहां पहुंचा था. ये बहादुर शख्स बड़ी तेजी से अस्पताल में दाखिल हुआ और उसने बैग से एक सांप निकालकर डॉक्टरों के सामने रख दिया. ताकि वो ये जान सकें कि उसे किस तरह के सांप ने काटा था. दरअसल सांप को देखकर कुछ डॉक्टर और एक्सपर्ट उसके जहर की तीवृता का अनुमान लगा लेते हैं ऐसे में उसे लगा कि अगर डॉक्टर उस सांप को देख लेंगे तो उनके लिए उसका इलाज करना कुछ आसान हो जाएगा.

बिहार शरीफ का मामला

ये हैरान करने वाली घटना बिहारशरीफ में घटी जहां अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और बाकी का स्टाफ ये देखकर दंग रह गया कि कैसे उस युवक ने सांप के काटने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी बल्कि उसने उसे पकड़ कर अपने बैग में बंद कर दिया. घटना बीते बुधवार की है जब सुरेंद्र प्रसाद नाम के इस शख्स ने इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों के सामने ये कहते हुए सनसनी फैला दी कि जिस सांप ने उसे काटा है उसे वो अपने साथ लाया है. अचानक उसने बैग खोला और जैसे ही सांप को बाहर निकाला तो वहां हंगामा मच गया. इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और मरीज सभी लोग बाहर भाग निकले इसके बाद उसने फिर से सांप को पकड़ा और अपने साथ लाए बैग में डाल दिया.

बच गई युवक की जान

इंडिया डॉट कॉम में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक सुरेंद्र ने डॉक्टरों को बताया कि खेत में काम करते समय उसके पैर में सांप ने काट लिया. उसने यह भी कहा, ‘मेरा इरादा किसी को डराने का नहीं था. मुझे सापों से डर नहीं लगता था इसलिए मैंने उसे पकड़ा और घर ले गया. मुझे लगा कि ये जहरीला नहीं होगा. आधी रात को जब तबीयत बिगड़ी तो परिजन मुझे सदर अस्पताल ले गए. जब मैंने खुलासा किया कि सांप ने काटा तो डॉक्टरों ने पूछा कि कौन सा सांप था. इसके बाद मैंने सांप को बैग से निकाला और उनकी मेज पर रख दिया.’

आपको बता दें कि सांप के काटने से बीमार हुआ युवक फिलहाल जनरल वार्ड में भर्ती है. जिसकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है.