Breaking News

केंद्र सरकार की अधिसूचना जारी होने के बाद आगामी सभी विरोध प्रदर्शन निरस्त,जैन समाज ने इसे अपने आंदोलन की बताई सफलता

मेरठ: झारखंड के श्री सम्मेद शिखरजी को बचाने के लिए चल रहे जैन समाज के आंदोलन को देखते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर सभी पर्यटन व इको-टूरिज्म गतिविधियों पर रोक लगा दी है। जैन समाज ने इसे अपने आंदोलन की सफलता बताई है।जैन समाज ने 23 दिसंबर को बांबे बाजार हनुमान मंदिर से बेगमपुल तक विशाल रैली निकाली थी। आंदोलन के क्रम में ही आगामी 11 जनवरी को बाइक रैली की घोषणा भी की गई थी, लेकिन गुरुवार को केंद्र सरकार की अधिसूचना जारी होने के बाद आगामी सभी विरोध प्रदर्शन निरस्त कर दिए गए।

अगर बच गया है निमोना, बना सकती हैं हरा कबाब,मिनटों में हो जाएगा तैयार

गुरुवार रात असौड़ा हाउस में मनोज जैन श्रृंगारिका वालों के यहां बैठक हुई, जिसमें सरकार का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में कवि सौरभ जैन सुमन, सुरेश जैन रितुराज, अक्षत जैन, अंकुर जैन, मनोज जैन श्रृंगारिका, विनेश कुमार जैन, विपिन जैन, रितेश जैन व लकी जैन मौजूद रहे।प्रसिद्ध कवयित्री अनामिका जैन अंबर ने श्री सम्मेद शिखर जी को लेकर कविता की रचना की थी। हमें कसम है हम संकल्पित हों, गूंजे बस एक ही स्वर, तीरथ है तीरथ ही रहेगा, पावनतम सम्मेद शिखर.. पंक्तियों की मेरठ से लेकर दिल्ली और मुंबई के आंदोलन में गूंज दिखाई पड़ी।