Breaking News

खबर वायरल होने के पश्चात उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद कब आयेगा कार्यवाही की जद में कथित संविदा पर तैनात लाइनमैन !

वहीं उपभोक्ताओं ने नाम ना छापने की शर्त पर आरोप लगाते हुए बताया कि संविदा पर तैनात लाइनमैन का कस्बे में बिजली विभाग में होने के चलते खासा प्रभाव है मूल निवास स्थानीय होने के चलते अपने खास लोगों को विद्युत विभाग द्वारा कटिया धारी बिजली चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की सूचना दे दी जाती है। कथित लाइनमैन की कस्बे में कटिया धारी बिजली चोरों से अच्छी सांठगांठ होने के चलते बेहतर आमदनी कर पौबारह हो रही है। यह कार्य विगत कई वर्षों से संचालित है

  • युवक द्वारा किसी उपभोक्ता के विद्युत कनेक्शन के काटने की बात पूछी गयी तो कथित संविदा पर तैनात लाइनमैन नियम कानून की बात बताने लगे।,,,
  •  विद्युत उपकेन्द्र क्षेत्र के कस्बा बकेवर के एक कथित लाइनमैन से एक युवक द्वारा मोबाइल फोन पर बात की गयी स्वयं को अधिकारी समझने की भूल कर बैठे महाशय की बात सुनकर आश्चर्य हुआ कि धांधली के कारोबार की धुरि ऎसे ही कर्मचारियों से शुरू होती है।,,,
  • आडियो में साफ तौर पर कथित संविदा पर तैनात लाइनमैन द्वारा बताया गया कि शासन से 5000 रूपये से अधिक बिजली बिल के बकायदार के कनेक्शन काटने के आदेश हैं। उक्त युवक द्वारा स्वयं के ₹7000 के बिल के होने की बात की गयी और अन्य एक बिजली बिल के बकायेदारों की बात की तो उनके द्वारा कहा गया कि जिनका ₹100000 का बिल बकाया है उन पर पहले से ही मुकदमा चल रहा है।आश्चर्यजनक बात तो तब हुई जब युवक द्वारा लिए गए नाम पर उपरोक्त संविदा पर तैनात लाइनमैन द्वारा उपभोक्ता का नाम भी सही बताया गया। और यह जानकारी भी दी गयी कि बताए गए नाम वाला उपभोक्ता बिजली चोरी करके कटिया डाले हुए हैं।अब सवाल यह है कि उक्त कथित संविदा पर तैनात लाइनमैन को लिए गए उपभोक्ता का नाम और बिजली चोरी करके कटिया डालने की जानकारी होने के बावजूद भी अपने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गयी,,,
  • इस सम्बन्ध में अधिशाषी अभियन्ता द्वितीय इटावा सौरभ मिश्रा से मोबाइल फोन से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि आडियो में बोल रहे लाइनमैन के नाम की जानकारी की जा रही है। और कटियाधारी बिजली चोर से यदि लाइनमैन से सम्पर्क पाये जाते हैं। तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।