Breaking News

जीटी रोड पर थाने से चंद कदम की दूरी पर पुलिस मुठभेड़ के बाद पचास हजार के इनामी या को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बिछवा:बुधवार को शाम 7:00 बजे के लगभग थाना पुलिस गेट के सामने चेकिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध युवक काफी तेजी से कुरावली की तरह बाइक लेकर भागा। बिछआ पुलिस व कुरावली पुलिस के साथ सर्विलांस टीम ने पीछा करते हुए उसे थाने के समीप ही उसे रोकने का प्रयास किया तो पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें वह घायल हो गया पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया जिसे इलाज हेतु के लिए अस्पताल में भिजवाया है।

पुलिस अधीक्षक मैनपुरी कमलेश दीक्षित नए मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को थानाध्यक्ष विछवा अमित सिंह के साथ थानाध्यक्ष कुरावली विनोद कुमार व सर्विलांस की टीम जीटी रोड पर चेकिंग अभियान कर रही थी तभी एक दुर्दांत अपराधी जो डकैती व विभिन्न मामलों में वाछित था ।उसके ऊपर 50000 का इनाम था जिसका नाम निजाम ऊफ टुइईया पुत्र धूमा निवासी धुमरी थाना जैथरा हाल एटा । निवासी बगीची कोतवाली मैनपुरी। जिस पर अंतर्जनपदीय कई मामले दर्ज है साथी व डकैती व लूट की घटनाओं में शामिल रहता है साथ ही दिन में सोल की बिक्री करके रेकी करने का काम करता है उसके बाद घटना को अंजाम देता है पुलिस से मुठभेड़ के बाद उसके दाएं पैर में गोली लगी है जिसे इलाज हेतु जिला स्थान में भर्ती करा दिया है मामले की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी राजेश कुमार के साथ थानाध्यक्ष भोगांव अन्य लोग मौजूद रहे। पकड़े गए बदमाश के पास एक चोरी की बाइक वह एक 315 बोर का तमंचा व खोखा के साथ कई गर्म शॉल बरामद हुई है। घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है