Breaking News

तीसरे दिन अधिवक्ताओं ने किया कलमबंद हड़ताल,हापुड़ में अधिवक्ता पर हुए लाठी चार्ज पर दर्ज कराई नाराजगी

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट,बिंदकी फतेहपुर:अधिवक्ताओं ने पुलिस द्वारा हापुड़ में साथी पर किए गए लाठी चार्ज को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बार काउंसिलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर अधिवक्ता संघ बिंदकी द्वारा कलमबंद हड़ताल जारी किया गया, साथ ही कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसील कैंपस के अंदर दिन मंगलवार को पुलिस महानिदेशक का पुतला दहन की बात कही.

सात सूत्रीय मांगों को लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों की सुनी समस्याएं

नगर में तहसील कैंपस के अंदर अधिवक्ता संघ ने बार काउंसिलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर तीसरे दिन कलमबंद हड़ताल जारी रखी . हापुड़ में साथी अधिवक्ता पर पुलिस द्वारा बावरता के साथ लाठी चार्ज को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि दोषी कर्मचारियों पर जल्द कार्यवाही नहीं किया,आंदोलन और भी तेज किया जायेगा। वही चार सूत्रीय मांगों के साथ राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी मनीष कुमार को दिए ज्ञापन में कहा की हापुड़ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का तबलता करते हुए महिला अधिवक्ता साथी पर किए लाठी चार्ज के दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराया जाए. अधिवक्ताओं पर हुए मुकदमे को वापस लिए जाए और हापुड़ लाठी चार्ज में घायल अधिवक्ता साथी को मुआवजा दिया जाए इस मौके पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुशील कुमार बाजपाई महामंत्री सत्यार्थ सिंह गौतम, प्रेमबाबु, पंकज कुमार द्विवेदी, लक्ष्मी नारायण यादव,राजबहादुर , चरण सिंह, रणधीर सिंह सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे.