Breaking News

अपर आयुक्त आगरा मंडल मंजू लता ने मतदेय स्थलों का किया निरीक्षणमतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य संवेदनशीलता के साथ करने के दिये निर्देश

( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):अपर आयुक्त आगरा मण्डल आगरा मंजू लता ने आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों पर आयोजित विशेष दिवस पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के संचालित विशेष पुनरीक्षण अभियान का पर्यवेक्षण किया। अपर आयुक्त ने विधानसभा क्षेत्र 110 करहल के पोलिंग बूथ 82-कंपोजिट विद्यालय सिमरऊ, बूथ संख्या-84 कंपोजिट विद्यालय कुतुबपुर बुजुर्ग, बूथ संख्या-85 कंपोजिट विद्यालय अंडनी का निरीक्षण कर चल रहे पुनरीक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर बूथ लेवल अधिकारियों, सुपरवायजर से प्राप्त फॉर्म-6, 7, 8 के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये कहा कि अभियान के दौरान 01 जनवरी 2024 को अर्हतामान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे प्रत्येक वयस्क का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाये, मृतक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल न रहें, जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित किये जायें उन पर विशेष सावधानी बरती जाये, नाम विलोपित करने से पहले सम्बन्धित के परिजनों के संज्ञान में अवश्य लाया जाये। उन्होने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का सघन निरीक्षण कर फार्मों की संख्या बढाएँ, महिला मतदाताओं के नाम शामिल कराने पर विशेष फोकस किया जाये। उन्होने बीएलओ को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित विशेष तिथियों पर अपने-अपने मतदान केन्द्रों, स्थलों पर दोंवे, आपत्तिया प्राप्त करने के लिए सभी बूथ लेवल अधिकारी, पदाभिहित अधिकारी प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक उपस्थित रहकर फॉर्म प्राप्त करें। अपर आयुक्त ने बूथों के निरीक्षण के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि बार-बार अनुरोध के बाद भी अभी तक किसी के द्वारा बूथ लेवल एजेंट की सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है।

आम के पेड़ पर फांसी लगाकर एक नवयुवक ने की आत्महत्या मौके पर पहुंची पुलिस शव को लिया कब्जे में

उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दल अगले 02 दिन में बूथ लेवल एजेंट की तैनाती कर सूची उपलब्ध करायें ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में उनका सहयोग लेकर मतदाता सूची को अद्यावधिक किया जा सके। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जनपद की मतदाता सूची का जेंडर रेशियो ठीक नहीं है, पुरुष मतदाताओं के सापेक्ष महिला मतदाताओं की संख्या काफी कम है, आप सब पुनरीक्षण के दौरान ऐसी महिला जिनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, तत्काल फॉर्म-6 भरवा कर मतदाता सूची में नाम शामिल करने में अपना सहयोग दें, जो नई बहू शादी होकर आयीं हैं उनके भी नाम शामिल कराने, जिन बेटियों की शादी हो चुकी है उनके नाम मतदाता सूची से विलोपित कराने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसी मतदाता सूची से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होगी इसलिए मतदाता सूची का त्रुटिरहित, अद्यावधिक होना बेहद जरूरी है, मतदाता सूची जितनी अद्यावधिक, त्रुटिरहित होगी, मतदान प्रक्रिया उतनी ही आसानी से संपन्न होगी।

गीडा के महत्वाकांक्षी कालेसर प्रोजेक्ट को भी लांच करेंगे मुख्यमंत्री !

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र ने अपर आयुक्त को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः से पालन करते हुए शेष दिवसों में पुनरीक्षण कार्य को बेहतर ढंग से कराकर विधानसभा वार त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जाएगी, सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे किसी भी अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल न हो। उन्होने अपर आयुक्त को बताया कि शादी होकर आयीं बहुओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराये जाने के लिए जनपद में सास-बहू सम्मेलन आयोजित कराया गया, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये है. दि. 25 नवम्बर को उक्त सम्मेलन के तहत काफी संख्या में महिलाओं द्वारा फॉर्म-6 भरकर जमा किये गये हैं।

इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर, करहल, भोगांव, किशनी, घिरोर, कुरावली, अभिषेक कुमार, गोपाल शर्मा, योगेन्द्र कुमार, राज कुमार, आर.एन. वर्मा, निर्वाचन कार्यालय से अजय अम्बेश, प्रवीन पाण्डेय, बीजेपी से विशाल बाल्मिकी, सपा से राम नारायण बाथम, श्याम करन प्रधान, अपना दल से विपिन पाल, बीएसपी से राजवीर सिंह आदि उपस्थित रहें।