Breaking News

लेखपाल ने आवास में घुसकर हमले का लगाया आरोप,पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया हिरासत में

किशनी।तहसील में कार्यरत एक लेखपाल ने अपने आवास में घुसकर हमले का आरोप लगाया है।पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेखपाल ने आवास में घुसकर हमले का लगाया आरोप,पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया हिरासत में

तहसील के बुढ़ौली क्षेत्र के लेखपाल अनुराग कुमार ने बुधवार को कई लेखपालों के साथ थाने पर आकर तहरीर दी।उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर वह खाना खाने तहसील परिसर में अपने आवास पर चले गए थे।उसी समय दीपक पुत्र लक्ष्मण निवासी हीरापुर,कुसमरा व डिम्पल उर्फ करमवीर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी रहूपुरा थाना बेवर ने उनके आवास पर आकर अंदर से कुंडी बन्द कर ली।दोनों ने उनको जातिसूचक गालियां देकर पीटना शुरू कर दिया।आरोपियों ने उनके आवास पर रखे सरकारी अभिलेख फाड़ दिए और कमरे में तोड़फोड़ की।तहसील में रह रहे कर्मचारियों के आने पर आरोपी भाग गए।आरोपियों ने उन्हें जमीन की नपती करने के कारण एक दिन पहले धमकी दी थी।पुलिस ने घायल लेखपाल का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है।

केंद्रीय मंत्री द्वारा जनपद वासियों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं,रक्षाबंधन की बधाई देते हुए जनपद वासियों को राखी बांधा

हापुड़ में वकीलों पर पुलिसिया कहर के खिलाफ एसडीएम को दिया ज्ञापन

किशनी।प्रदेश के जनपद हापुड में हापुड तथा गाजियाबाद बार येसोशियेशन में निहत्थे वकीलों पर हुये पुलिस लाठीचार्ज मामले में तहसील के अधिवक्ताओं ने अपना बिरोध प्रदर्शन कर एसडीम को ज्ञापन दिया।
बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आहवान पर तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में समस्त वकील तहसील में एकत्र हुये और पुलिस की बर्बर कार्यवाही के बिरोध स्वरूप प्रदर्शन किया और एसडीएम योगेन्द्र कुमार को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की साथ ही एक दिन के लिये कार्य से विरक्त रहने की घोषणा की। इस मौके पर उदयप्रताप यादव,उपदेश शाक्य,उदयबीर यादव,आदित्य दीक्षित,जीतू मिश्रा,पुष्पेन्द्र दुबे,रमाकान्त दुबे सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

शराब के नशे में मारपीट का लगाया आरोप

किशनी।दिलीप उर्फ रामू शंखवार निवासी गोकुलपुर ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को रामनगर तिराहे पर खडे थे वहीं पर कुछ नामजद आये और शराब के नशे में उनको गालियां देते हुये मारपीट की।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बकरियों द्वारा पौधे चरने पर की शिकायत पर की मारपीट

किशनी।पार्वती देवी पत्नी रूकुमसिंह निवासी भगवन्तपुर समान ने बताया कि कुछ बकरियों ने उनके पौधों को चर कर बरबाद कर दिया। जब उन्होंने कहासुनी की तो उनके गांव के कुछ नामजदों ने उनके साथ गालीगलौज कर मारपीट की।

ट्रेन की चपेट में आकर युवक की हुई दर्दनाक मौत

युवक को तमंचा सहित पकड़कर भेजा जेल

किशनी।थाना क्षेत्र जयसिंह रोड के पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस सहित गिरफ्तार करने के बाद लिखापढ़ी कर जेल भेजा है।गुरुवार को उपनिरीक्षक राम विलास द्वारा विकास कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम फतेहपुर गनी थाना बेवर को थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर रोड के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।तलाशी में इसके पास से तमंचा व कारतूस मिला।विकास के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।