Breaking News
(गैंगस्टर )
(गैंगस्टर )

फरार गैंगस्टर रविंद्र निषाद गिरफ्तार(गैंगस्टर )

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पुलिस ने एक बार फिर हिस्ट्रीशीटर रविंद्र निषाद पर शिकंजा कसा है. गैंगस्टर एक्ट के मुकदमों में वांछित हिस्ट्रीशीटर रविंद्र निषाद को गिरफ्तार किया गया है. राजघाट पुलिस ने वांछित गैंगस्टर (गैंगस्टर ) रविंद्र निषाद को गिरफ्तार किया. वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि राजघाट थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर रविंद्र निषाद लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त था. खासतौर पर संगठित गैंग बनाकर
बता दें कि गोरखपुर पुलिस लगातार संगठित अपराध में लिप्त अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस के खौफ से माफिया अजीत शाही, सुधीर सिंह और राकेश यादव जहां कोर्ट में सरेंडर करके जेल पहुंच गए है. वहीं पुलिस की शहर में मादक पदार्थों की बिक्री के गैरकानूनी कामों में लिप्त था.

एसएसपी ने बताया कि मादक पदार्थों की बिक्री के पैसों के जरिए अपराध को बढ़ावा देने के दूसरे कामों में किया जाता था. एसएसपी ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराध से अर्जित की गई हिस्ट्रीशीटर रविंद्र निषाद की संपत्तियों का आंकलन किया जा रहा है, जिसे अभियान चलाकर जब्त किया जाएगा. साथ ही गैंग से जुड़े बाकी के सदस्यों की भी जानकारी जुटाई जा रही हैं. उन पर भी पुलिस ठोस कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर रविंद्र निषाद पर पूर्व में 25 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. जबकि पूर्व में रविन्द्र निषाद इलाके का पार्षद भी रह चुका है. इसके अलावा पुलिस से बचने के लिए हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र निषाद ने अपना एक सियासी संगठन भी बनाया था‌.