Breaking News

पीएम नरेंद्र मोदी की पहनी गई एक खास जैकेट बनी चर्चा का विषय

New Delhi:संसद के बजट सत्र के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की पहनी गई एक खास जैकेट इन दिनों बाजार में चर्चा में है। प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकिल करके बनाई ये जैकेट की डिमांड देश ही नहीं विदेशों में बढ़ती जा रही है। पश्चिम एशिया और यूरोप कई देश निर्माता कंपनी को जैकेट बनाने के आर्डर दे रहे है। हाल ही में पीएम मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन में ऐसी ही एक खास जैकेट पहन चुके हैं।

पैसेफिक मॉल के अंदर स्पा सेंटर की आड़ में हो रहा देह व्यापार,पुलिस ने मारा छापा

इस जैकेट को भी प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर तैयार किया गया था। तमिलनाडु के कपड़ा राजधानी कहे जाने वाले करूर शहर की कंपनी श्रीरेंगा पॉलीमर्स और फैशन ब्रांड ईकोलाइन क्लोदिंग (ईकोलाइन)ने पीएम मोदी के लिए इस खास जैकेट को तैयार किया था। श्रीरेंगा पॉलिमर्स च्म्ज् बोतलों को रिसाइकिल कर वस्त्रों का निर्माण करती है। कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर सेंथिल शंकर का कहना है कि जब से पीएम मोदी ने इस जैकेट को संसद में पहना हैए इसके बाद से इस जैकेट की डिमांड बढ़ गई हैं। बीते तीन महीने से कंपनी के फोन लगातार बज रहे हैं। हर कोई इस जैकेट के बारे में जानकारी चाह रहा है। इसके अलावा विदेश से भी हमें इसे तैयार करने के आर्डर भी मिल रहे है। इस एक जैकेट बनाने के लिए लगभग 20-28 बोतलों का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी रिटेल सेल 2.000 रुपये तक होती है।