Breaking News

कलेक्ट्रेट के सभागार में व्यापार बंधु की बैठक की गई आयोजित

प्रेस विज्ञप्ति
शामली (शोभित वालिया) :अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी ने व्यापार बन्धु की समस्याओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए व्यापार बंधुओं की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आयोजित बैठक में व्यापार बंधु द्वारा मुख्य रूप से रोडवेज डिपो कार्यशाला की स्वीकृति उपरांत भी निर्माण कार्य प्रारंभ न हो पाना, रोडवेज बस स्टैंड, जनपद में मुख्य डाकघर संचालित कराए जाने, मंगलवार व शनिवार को हनुमान टील्ला मंदिर की पार्किंग खुलवाए जाने, कांधला मैन बस स्टैंड से सब्जी मंडी स्थल तक की सड़क की मरम्मत, कांधला बस स्टैंड पर यात्री शैड बनवाए जाने, कांधला से मुजफ्फरनगर रूट पर बसों की कमी, शामली बाईपास और बुढ़ाना फाटक के पास सड़क की मरम्मत, झिंझाना रोड स्थित नहर पर सीढ़ियां घाट का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कराए जाने आदि समस्याएं बताई गईं। जिसमें रोडवेज डिपो कार्यशाला की स्वीकृति/निर्माण के संबंध में अनिल कुमार शुक्ला सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बताया गया कि उक्त के संबंध में लगातार मुख्यालय स्तर पर लगातार पत्राचार किया जा रहा है। वहीं जनपद शामली में मुख्य डाकघर संचालित कराए जाने के संबंध में संबंधित को पत्र भेजने का निर्देश दिए। कांधला मैन बस स्टैंड से सब्जी मंडी स्थल तक सड़क की मरम्मत के संबंध में पीडब्ल्यूडी को गड्ढा मुक्ति के निर्देश दिए। मंगलवार व शनिवार को हनुमान टील्ला मंदिर की पार्किंग खुलवाए जाने के संबंध में प्रबंधक से वार्ता के निर्देश दिए। कांधला से मुजफ्फरनगर रूट पर बसों की कमी के संबंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को रुट पर पर्याप्त संख्या में रोडवेज बस से चलवाई जाने हेतु निर्देशित किया। कांधला बस स्टैंड पर यात्री शैड बनवाए जाने के संबंध में अधिशासी अधिकारी/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन को निर्देशित किया गया। शामली बाईपास रोड बुढ़ाना फाटक के पास सड़क की मरम्मत कराए जाने के संबंध में अधिशासी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि टेंडर प्रक्रिया जारी है। आयोजित बैठक में व्यापार बन्धु द्वारा बताई गई सभी समस्याओं का नियमानुसार निदान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में श्री धर्मेंद्र कुमार डिप्टी कमिश्नर, श्री प्रशांत कुमार असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर,अन्य विभागीय अधिकारी सहित व्यापार बन्धु उपस्थित रहे।