Breaking News
रायबरेली-रूपामऊ रेलखंड

क्षेत्रीय आमजनमानस को आवागमन में सुविधा प्रदान करने हेतु मंडल रायबरेली-रूपामऊ रेलखंड का एक सार्थक प्रयास

अपने सम्मानित रेलयात्रियों सहित आम जनमानस को अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने को संकल्पित उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा आज दिनांक 01 दिसम्बर 2023 को आधारिक संरचना को और अधिक सुदृढ़ करने तथा संरक्षा मानकों के उन्नयन के उद्देश्य से मंडल के रायबरेली-रूपामऊ रेलखंड पर समपार संख्या 148/A/2T पर एक लिमिटेड हाइट सब-वे के निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं शिलान्यास सुश्री अदिति सिंह, माननीय विधायक, रायबरेली सदर द्वारा संपन्न किया गया l इस सब-वे के निर्माण पर रू० 7.4 करोड़ की लागत का अनुमान है I सर्वोदय नगर से रायबरेली शहर को जोड़ने वाले इस सब–वे के निर्माण से क्षेत्रीय आमजन का आवागमन अत्यंत सहजता पूर्वक,सुरक्षित एवं निर्बाध गति से संभव होगा साथ ही रेल यातायात एवं परिचालन भी सुगमता पूर्वक संचालित होगा l

मुख्यमंत्री ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्व विद्यालय, श्रीनगर के स्थापना दिवस और स्वर्ण जयंती समारोह की सभी को शुभाकामना दी.

आज की इस कार्यक्रम में पधारी हुई मुख्य अतिथि सुश्री अदिति सिंह, माननीय विधायक, रायबरेली सदर का स्वागत मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, श्री सिद्धार्थ वर्मा द्वारा किया गया l अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने भारतीय रेल की जनमानस में लोकप्रियता, आवश्यकता एवं आधुनिक राष्ट्र के निर्माण में रेलवे की भूमिका जैसे अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओं का उल्लेख करते हुए रेलवे का आधुनिकीकरण और नवीनीकरण करते हुए रेलवे को एक नया स्वरुप प्रदान करने की बात कही l उन्होंने रेल यात्रियों से भी रेल को पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की ताकि रेलवे अपने निर्धारित लक्ष्यों को निर्धारित समय पर प्राप्त कर सके l संबोधन के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा शिला पट का अनावरण तथा भूमिपूजन किया गया l कार्यक्रम में शहर के जनप्रतिनिधि, रेलवे अधिकारियों /कर्मचारियों सहित भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे l