Breaking News

ऋषिकेश में फुटकर सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, एक दर्जन दुकानें जलकर हुई खाक

ऋषिकेश – ऋषिकेश में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब शहर की फुटकर मंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई और इसकी चपेट में एक दर्जन दुकानें आ गई आग लगने के कारण सभी दुकानें जलकर खाक हो गई वहीं सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और दुकानें जलकर खाक हो गई थी गनीमत रही कि यह आग पक्की दुकानों तक नहीं पहुंची जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. इस घटना के बाद से दुकानदारों में दहशत बनी हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आग देर रात करीब पौने दो बजे के आसपास लगी स्थानीय लोगों ने जब फुटकर सब्जी मंडी की दुकानों में आग की लपटों को आसमान छूते हुए देखा तो उन्होंने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी |दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने 1 घंटे तक कड़ी मशक्कत की और उसके बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लगभग एक दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गई थी. हालांकि अभी तक आग लगने के कर्म का पता नहीं चल पाया है सोचने पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और मौके का मुआयना किया.

दुकानदारों का कहना है कि 31 दिसंबर को कृषि उत्पादन मंडी बंद रहती है इसलिए उन्होंने अपने-अपने दुकानों पर नए साल के हिसाब से काफी साग सब्जियां भरी हुई थी जो कि अब जलकर खाक हो गई है दुकानदारों के अनुसार लाखों का नुकसान हुआ है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने में उनको काफी मशक्कत करनी पड़ी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.