Breaking News

रोजगार सेवकों की मांगों को लेकर वाराणसी से पैदल दिल्ली जा रहे रोजगार सेवक का किया गया भव्य स्वागत

मैनपुरी,केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले रोजगार सेवक 18 वर्षों से लगातार संविदा पर मात्र 7500 का वेतन देकर उत्तर प्रदेश सरकार काम करा रही है । जबकि उनके वेतन में 10000 की मोहर लगाकर ढाई हजार का बंदरबांट भी किया जा रहा है और उन्हें प्राइवेट कर्मचारी घोषित किया जा रहा है । जिसके चलते मैनपुरी के रोजगार संघ जिला अध्यक्ष परशुराम शर्मा 9 जनवरी से देश के प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी बनारस से पैदल चलकर मैनपुरी पहुंचे जहां जनपद के अलावा अन्य जनपदों से आऐ रोजगार सेवकों व उनके साथ जिले के तकनीकी सहायक कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान उन्होंने रोजगार सेवकों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग की मांग पूरे न होने पर जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान किया ।