Breaking News
(एशिया कप )
(एशिया कप )

एशिया कप के फाइनल में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी(एशिया कप )

एशिया कप :एशिया कप  (एशिया कप ) 2023 रिकॉर्ड्स के लिए याद किया जाएगा. भारत ने 37 गेंदों पर श्रीलंका को हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम की. मोहम्मद सिराज की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों की दमदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई टीम फाइनल में 50 रन पर ढेर हो गई. भारत ने 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर कई रिकॉर्ड कायम किए. एशिया कप 2023 फाइनल को हमेशा के लिए याद किया जाएगा. क्योंकि फाइनल में वो सब हुआ जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. रिकॉर्ड की बौछार सी हो गई.

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाता हुआ स्पैल डालकर 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए. श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सिराज के रूप में एक दूसरे ही तूफान का सामना करना पड़ा. उनकी गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम 15 . 2 ओवर ही टिक सकी जो भारत के खिलाफ वनडे में उनका दूसरा न्यूनतम स्कोर था. यह एशिया कप वनडे के इतिहास में केवल दूसरा मौका है जबकि सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए. वर्तमान एशिया कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ यह कारनामा किया था. यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था.

अपनी जबर्दस्त गेंदबाजी के दम पर 1 ओवर में 4 विकेट लेने वाले सिराज वनडे के इतिहास में चौथे गेंदबाज हो गए. वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से पारी में 5 विकेट लेने के श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास के रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी की. सिराज ने इस मैच में वनडे में 50 विकेट पूरे किए. उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 1002 गेंदे की. इस प्रारूप में वह सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस (847 गेंद) के नाम पर है.

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप फाइनल मुकाबला 129 गेंदों के भीतर खत्म हो गया. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों में खत्म होने वाला यह तीसरा मैच है. इससे पहले नेपाल और अमेरिका के बीच साल 2020 में खेला गया वनडे महज 104 गेंदों के भीतर खत्म हो गया था जबकि श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच साल 2001 में खेला गया वनडे 120 गेंदों के भीतर खत्म हो गया था. इसके बाद भारत बनाम श्रीलंका का मुकाबला आता है. सिराज का प्रदर्शन किसी वनडे फाइनल में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह वनडे फाइनल में भारतीय गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. अनिल कुंबले ने 1993 में हीरो का फाइनल में 12 रन देकर छह विकेट लिए थे.
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच 263 गेंद बाकी रहते जीत लिया. वनडे फाइनल में गेंद के लिहाज से यह किसी टीम की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था जिसने साल 2003 में सिडनी में 226 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की थी. श्रीलंका का स्कोर पांचवा विकेट गिरने पर 12 रन था जो इस मुकाम पर उसका भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर था. इसी स्कोर पर उसने अपना छठा विकेट गंवाया जो आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देश का वनडे में इस मुकाम पर न्यूनतम स्कोर है.
भारत ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. इससे पहले भारत ने वनडे फाइनल में जिम्बाब्वे को 1998 में 10 विकेट से हराया था जबकि साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा था. भारत पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने वनडे फाइनल में दो अवसरों पर 10 विकेट से जीत दर्ज की. उसने 1998 में शारजाह में जिंबाब्वे को 10 विकेट से हराया था.
भारत ने रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा किया है. टीम इंडिया एशिया कप सर्वाधिक बार जीतने वाली टीम है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका है जिसने ओवरऑल छह बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया है.
एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में ओपनर शुभमन गिल अव्वल रहे. 24 साल के गिल ने कुल 302 रन बनाकर इतिहास कायम किया जबकि रोहित शर्मा ने 194 रन जुटाए.
रोहित शर्मा 2 बार एशिया कप जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने दो दो बार एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा किया था. भारत ने माही की कप्तानी में एक बार टी20 फॉर्मेट और एक बार वनडे फॉर्मेट में ट्रॉफी अपने नाम की है.
श्रीलंका की टीम 50 रन के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई . यह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ किसी टीम का न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले 2014 में श्रीलंका की टीम 58 रन के स्कोर पर मीरपुर वनडे में ढेर हो गई थी.
मोहम्मद सिराज एशिया कप फाइनल में 6 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं. सिराज वनडे क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं. वह आशीष नेहरा के बाद दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लिए.