Breaking News

सांडा स्थिति बाबा लालपुरी की तपोस्थली पर लगा मेला श्रद्धालुओं ने प्रसाद व नेजा चढ़ाकर मांगी मनौतियां सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन दिखा मुस्तैद !

बिछवां – बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के गांव सांडा स्थिति काली नदी के किनारे बाबा लालपुरी की तपोस्थली है। जहां बर्ष में चार बार मेला लगता है। मंगलवार जेठ की दशमी को बाबा की तपोस्थली पर विशाल मेला लगा। मेले में सुबह से ही पड़ोसी जनपदों एटा , इटावा , फरुखाबाद , कन्नौज, कानपुर , कानपुर देहात , औरय्या, कासगंज , बरेली , वदांयू आदि जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेने आने लगे । मेले में श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि पर मत्था टेक व प्रसाद चढ़ाकर मनौतियां मांगी। श्रद्धालुओं ने मनौतियां पूरी होने पर नेजा भी चढाये। श्रद्धालुओं का मानना है

बाबा के दरवार में जो सच्चे मन से मनौती मांगता है उसकी मनोकामना पूरी होती है। मेला में खेल, खिलौना, मिट्टी के बर्तन , चाट , पकौड़ी, मिठाई की दुकानें वीती रात से ही सज गई थी। इस बार मेला में काफी तादाद में झूले लगे जिसका बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। मेला में विशातखाने व दैनिक उपयोग की वस्तुओं की दुकानें काफी तादाद में लगी जिन पर महिलाओं , बड़े, बूढ़े व बच्चों ने जमकर खरीदारी की। महिलाओं ने बाबा की समाधि पर बच्चों का अन्नप्राशन व मुंडन संस्कार बड़ी तादाद में कराया। मेले में भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसका श्रद्धालुओं ने जमकर लुत्फ उठाया। मेला जनपद के कुरावली , भोगांव , व पुलिस लाइन से भारी पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया। वहीं थानाध्यक्ष कपिल वशिष्ठ भी मयफोर्स मुस्तैद दिखाई दिये ।