Breaking News

नाली की सफाई को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज व मारपीट,दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज

बिछवां,थाना क्षेत्र के गांव खिरिया में सुवह नाली की सफाई को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज करते हुए मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शान्ति भंग की कार्यवाही की है ।

पालीटेक्निक,मैनपुरी परिसर में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ
थाना क्षेत्र के गांव खिरिया निवासिनी कीर्ति पुत्री हाकिम सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार की सुवह उसकी बहन देवकी व मां लज्जावती नाली में पानी भरा होने की वजह से उसे साफ कर रही थी तभी पड़ोसी डिप्टी सिंह पुत्र तुलाराम , दीप सिंह पुत्र डिप्टी सिंह, अनूप , अवनीश पुत्रगण डिप्टी सिंह ने नाली सफाई का बिरोध करते हुए गाली गलौज करने लगे जव गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त लोगों ने मां, बहन को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से शिवानी पुत्री डिप्टी सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार की सुवह नाली के बिबाद को लेकर मुहल्ले की देवकी , प्रीती पुत्री गण हाकिम सिंह व प्रभा पत्नी यशवीर ने गाली गलौज की जव उसने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर दोनों पक्षों के के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।साथ ही गिरफ्तार पुरुष को महिलाओं के विरुद्ध शांतिभंग की कार्यवाही की है ।