main slideउत्तर प्रदेश
अरिंद नदी के पुल के समीप गड्डायुक्त सड़क ,विभाग कर रहा हादसे का इंतजार
घिरोर (मैनपुरी) – नदी का पुल निर्माण कुछ माह पहले ही हुआ है लेकिन निर्माणाधीन पुल के समीप सड़क धस जाने से कभी भी हादसा हो सकता है । लेकिन विभाग खानापूर्ति कर बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। शिकोहाबाद मैंनपुरी मार्ग पर कल्होर पर कुछ माह पहले अरिंद नही के पुल का निर्माण हुआ है। जिससे वर्षात के समय कराये निर्माण में मिट्टी वाहन चलने से नीचे सड़क में बड़ा गद्दा हो गया है। जिसमे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। आस पास के ग्रामीणों की माने तो एक टेम्पो चालक हड़ासे का शिकार होने से बच गया। वही विभाग ने एक वोरी मे मिट्टी भरकर रखने के बाद झाँकर लगा रखे है। लेकिन इस गड्ढे में कभी भी बाहन गिरने से हादसे का शिकार हो सकता है। वही पुल के ढरक पर भी एक गड्डा है उसमें विभाग ने मिट्टी डालकर खाना पूर्ति कर दी । राहगीरों ने पुल के गड्डा को सही कराने की मांग की है।