उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
22 हजार करोड़ रुपए में तैयार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 5 बड़े हादसे
सुल्तानपुर । गोसाईगंज (Purvanchal Expressway) के KM 127 पर अरवल कीरी स्थित एयर स्ट्रिप पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर (Purvanchal Expressway) से टकरा गई थी। लखनऊ के कपूरथला निवासी 52 वर्षीय कारोबारी कार पर कर्मचारी विक्रम समेत 3 की जिंदा जलकर मौत हो गई थी।
मोकलपुर गांव के पास बोलेरो और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। गोसाईगंज के KM 127 पर अरवल कीरी स्थित एयर स्ट्रिप पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई । सप्ताह भर पहले गुरुवार को 5 फीट गहरे और 15 फीट लंबे गड्ढे में कार फंस गई थी।
इसको मेंटेन तो कर दिया गया, लेकिन रूट अब तक डायवर्ट रहा। नतीजा हादसा हो गया। अब तक इस पर 5 बड़े हादसे हुए, जिसको सुनकर और देखकर रूह कांप उठी है। 11 महीने पूहले एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों हुआ था।