main slideराज्य

गोवा में उड़ान भरते ही MiG-29K जेट फाइटर हुआ क्रैश !

गोवा में नौसेना का मिग-29 के फाइटर जेट समंदर में क्रैश हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में फाइटर जेट के पायलट ने कूदकर अपनी जान बचाई है, वे सुरक्षित हैं. कहा जा रहा है कि जेट फाइटर में क्रैश से ठीक पहले पायलट को पता चल गया था, जिसे देखते हुए पायलट ने एयरक्राफ्ट से कूदकर समंदर में छलांग लगा दी थी जिससे उनकी जान बच गई. नौसेना ने सर्च एंड रेस्कयू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पायलट को समंदर से निकाला गया है. फिलहाल पायलट की हालत स्थिर है. मिग-29 ह्यकेह्ण फाइटर जेट के क्रैश होने के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को आदेश दिया गया है. समाचार एजेंसी के मुताबिक, मिग-29ङ लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान बेस पर लौटते समय तकनीकी खराबी के कारण समुद्र में क्रैश हो गया.  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इंडियन नेवी ने बताया कि हादसा तब हुआ जब फाइटर प्लेन बेस की तरफ वापस लौट रहा था

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button