राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

14 दिन की न्यायिक हिरासत में सीएम ममता के करीबी

सीमा (close) सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्व कमांडेंट को भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक अवैध पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार (close) किया। पश्चिम बंगाल के बेंटिक स्ट्रीट स्थित जेएचएम समूह के मुख्य कार्यालय पर छापेमारी की गई।16 सितंबर को अणुब्रत मंडल के गृह जिले बीरभूम से एक लारी और पिकअप वैन से 36 गायों को छुड़ाया था। पुलिस ने गाड़ी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया वही जांच के दौरान अनुब्रत मंडल का नाम सीबीआई जांच के दौरान सामने आया।

इसी मामले में 16 सितंबर को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने छापा मारकर अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल को गिरफ्तार किया। हालांकि दोनों वाहनों को रामपुरहाट के मुनसुबा जंक्शन पर पकड़ लिया गया। लारी और पिकअप वैन से गायों को रामपुरहाट से इलामबाजार ले जाया जा रहा था।दोनों वाहनों के चालक गायों को ले जाने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button