प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्य
क्रिकेट खेल रहे एक निजी कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर की हार्ट अटैक से मौत

भोपाल । दशहरा(executive director) होने से ज्यादा काम नहीं था इसलिए युवक खेलने चला गया। ऑफिस के करीब 16 लोग मैच खेलने पिपलानी ग्राउंड गए। कंपनी में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर(executive director) थे। भोपाल में प्रभात चौराहे के पास अशोका गार्डन इलाके में किराए से रहते थे। फील्डिंग के दौरान बॉल पकड़ते समय उनके सीने सीने में दर्द उठा और गिर गए।
उन्हें उठाकर पानी पिलाया, तो बोले अभी आराम है। क्रिकेट खेलने के दौरान अचानक सांस फूली और सीने में दर्द होने लगा। दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक युवक को सिगरेट पीने की लत थी। घटना मंगलवार शाम की है। पीएम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।