प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्य

देश में फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले

राजधानी दिल्ली (cases of corona)  में 24 घंटों में कोरोना के 96 नए मामले सामने आए। जबकि संक्रमण दर 1.42 फीसदी हालांकि, एक भी मौत इस दौरान नहीं हुई। दिल्ली में कुल 20,03,746 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि मृतकों की संख्या 26,503 है। महाराष्ट्र में कोरोना (cases of corona) के 24 घंटों में 416 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 81,23,255 लोग संक्रमित हुए हैं।

https://vicharsuchak.in/accident-in-durga-pandal-of-agra/

नए मामलों में से, सबसे अधिक 209 मुंबई प्रशासनिक सर्कल में दर्ज किए गए, इसके बाद पुणे (110), नागपुर (36), अकोला (17), नासिक (13), कोल्हापुर (12), लातूर (10) और औरंगाबाद में (9) हैं।लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 32,282 हो गई है इसके अलावा कल की तुलना में 1,036 कम है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,28,745 लोगों की मौत हुई है और 4,40,43,436 लोग स्वस्थ हुए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button