गंगा के उफान पर लगाम
वाराणसी । मौसम विज्ञान (Rein) विभाग ने अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 26 और 27 सितंबर को वाराणसी में बादल छाने और गरज-चमक (Rein) के बारिश हो सकती है। वाराणसी में इस समय भयानक उमस और गर्मी वाला मौसम आ गया है।
तापमान भले ही 34 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा न गया हो, मगर हवा में नमी 98% होने से उमस काफी बढ़ गई है। धूप में निकलते ही शरीर पसीना-पसीना हो जा रहा है। वाराणसी में आज सुबह से बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी है।
उम्मीद है कि कुछ देर में बौछारें पड़ जाएं। बारिश होने की कोई बहुत अच्छी कंडीशन यहां पर नहीं है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार,6 बजे गंगा का जलस्तर 66.74 मीटर, 66.88 मीटर दर्ज किया गया था।
http://vicharsuchak.in/seven-hours-of-rain-disrupted-life/
66.91 मीटर पर था। गंगा वार्निंग लेवल 70.26 मीटर से करीब साढ़े तीन मीटर और डेंजर लेवल 71.26 मीटर से साढ़े 4 मीटर दूर है।