गया। कोंच थाना (the killing) क्षेत्र के सिंदुआरी गांव स्थित बड़की नहर के पास से पुलिस ने एक महिला का अर्द्धनग्न शव बरामद किया था। महिला के शव को जलाकर उसकी पहचान मिटाने (the killing) की कोशिश भी की गई थी।
इस पूरे मामले की जानकारी पति को भी थी। एसएसपी ने बताया मृतका के पति भोला पासवान का अवैध संबंध गांव के रहने वाले शैलेश पासवान की पत्नी अनिता देवी के साथ पिछले पांच-छह सालों से थे।
बीते एक वर्ष से अनिता का संबंध ददरेजी गांव निवासी रामकृष्ण शर्मा उर्फ डिमल शर्मा से चलने लगा।वहां तीनों ने मिल कर किरण को कब्जे में ले लिया और रामकृष्ण ने गमछे से उसका गला घोंट दिया।
अनिता और भोला पासवान किरण हाथ पैर पकड़ रखे थे। इसके बाद रात के अंधेरे में उसके शव को सिंदुआरी हर के निकट फेंक दिया। साथ ही किरण की पहचान छिपाने के लिए कपड़े में आग लगा दी।