main slideमनोरंजन

पंचतत्व में विलीन हुए ‘गजोधर भैया’

देश के जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच में नहीं रहे. उनकी अंतिम यात्रा द्वारिका से निकलकर निगमबोध घाट कुछ ही देर में पहुंचने वाली है. लेकिन उसके पहले यहां पर उनके प्रशंसक, चाहने वाले, उनको जानने वाले, उनके दोस्त, तमाम लोग यहां पर पहुंच रहे हैं. सबको हंसाने वाला एक सितारा हमेशा के लिए मौन हो गया. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हुए. दिल्ली के निगमबोध घाट में राजू का अंतिम संस्कार किया गया. फैंस, परिजन और परिवार ने कॉमेडियन को नम आंखों से विदाई दी.

राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव

पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव में विलीन हो गए हैं. राजू श्रीवास्तव को उनके भाई ने मुखाग्नि दी है. उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. फैंस से लेकर परिवार वालों तक हर किसी की आंखें नम हैं.

अलविदा कॉमेडी किंग (12:05 ) – राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हुए, कॉमेडियन की अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोगों ने अमर रहे के नारे लगाए.

बेटा देगा पिता राजू श्रीवास्तव को मुखाग्‍नि – निगम बोध घाट पर राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने लोग पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार कुछ ही देर में राजू श्रीवास्तव के बेटे आयुष्मान राजू श्रीवास्तव को मुखाग्‍नि देंगे.

                                                                   मुखाग्नि देने की तैयारी हुई पूरी 

राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव

9 हजार रुपये में घूमिये ऊटी हिल स्टेशन !

राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर श्माशान घाट पहुंच चुका है. आज कॉमेडियन लाखों लोगों का दिल जीतने के बाद पंचतत्व विलीन हो जाएंगे. राजू के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देने की तैयारी पूरी हो गई है. एक्टर का बेटा उन्हें मुखअग्नि देगा. वहां मौजूद सभी लोगों के आंखे नम है. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि गजोधर भैया अब नहीं रहें.

राजू के फैंस जब तक सूरज चांद रहेगा के नारे लगा रहे हैं –राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर श्मशान घाट पहुंच गया है. उनके आखिरी दर्शन के लिए लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. सभी के आंखे नम है. उनके परिवार वाले खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं. वहीं उनके फैंस ह्यजब तक सूरज चांद रहेगाङ्घराजू श्रीवास्तव का याद रहेगा के नारे लगा रहे हैं.

निगमबोध घाट पहुंचा राजू का पार्थिव शरीर – कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट पहुंच चुका है. बता दें कि राजू की अंतिम यात्रा उनके भाई के घर दशरथपुरी से शुरू हुई थी, थोड़ी ही देर में राजू को मुखाग्नि दी जाएगी.

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने राजू श्रीवास्तव को दी श्रद्धांजलि  ( 11:19 ) सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने खास अंदाज में राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-हंसते हंसते रुला दिया.

श्मशान घाट लाया गया राजू का पार्थिव शरीर ( 11:07 ) – राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट लाया गया. कॉमेडियन को आखिरी विदाई देने हास्य जगत के कई सितारे पहुंचे हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button