
भोपाल । नवरात्रि जल्द (celebration of festivities) ही आने वाली है और राजधानी में गरबा महोत्सव की धूम (celebration of festivities) अभी से देखने को मिल रही है। जहां एक ओर सभी गरबा और डांडिया में सीखने में व्यस्त है। बॉयज के लिए मल्टी कलर चुनरी प्रिंट के साथ धोती- केड़िया आया है। एडवांस बुकिंग से आप लहंगा बुक कर सकते हैं। अगर इन्हे खरीदना चाहते हैं तो रेंज 2200 रुपए से शरू है और 3500 रुपए एक अच्छे लहंगे मिल जायेंगे।
इनकी रेंज भी 2000 रुपए से 3000 रुपए तक है। रेंट से लेने वाली रेंज 1200 रुपए से शुरू है और 1600 रुपए तक उपलब्ध हैं। इन्हें आप रेंट से भी ले सकते हैं। खरीदना चाहे तो खरीद भी सकते हैं। रेंट के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। जल्द ही अपनी पसंद का लहंगा देख लें।वहीं दूसरी तरफ गरबा की ड्रेस कलेक्शन भी मार्केट में आ चुके हैं।
नवरात्रि में राजधानी भर में होने वाले गरबा महोत्सव के लिए काफी लंबे समय बाद इस तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी उत्साह को बनाए रखने के लिए मार्केट में इस बार गरबा ड्रेस का काफी कलेक्शन आया है।अगर आप चाहते हैं की आप लहंगा सिर्फ गरबा एन्जॉय करने के लिए खरीदें। तो मार्किट में रेंट से लहंगा लेने के काफी ऑप्शन अवेलेबल हैं। इनकी रेंज 350 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक हैं।