राज्य

इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीजफायर का पाकिस्तान ने किया उल्लंघन

श्रीनगर । पाकिस्तान (breach) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन (breach) किया है। अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF के पेट्रोलिंग दस्ते पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान ने इससे पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल अपने नागरिकों के शव लेने से हमेशा इनकार किया है।

यह फायरिंग तब की गई जब भारतीय जवान बॉर्डर पर बाड़ लगाने का काम कर रहे थे। BSF जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें अकारण गोलीबारी के मुद्दे पर चर्चा हुई। इस मीटिंग का नतीजा ये रहा कि दोनों पक्ष बॉर्डर पर संयम बरतने पर सहमत हुए। साथ ही भविष्य में मौजूदा मानदंडों का सम्मान करने पर सहमत हुए।

BSF के अधिकारियों ने जानकारी दी कि पाकिस्तान की तरफ से पहले फायरिंग की गई। जिसके बाद भारत ने जवाबी फायरिंग की। बता दें कि करीब 8 महीने बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। इससे पहले जनवरी में अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई थी। इस दौरान सेना के जवानों ने एक 50 साल के घुसपैठिए को मार गिराया था। नवम्बर 2003 में भारत और पाकिस्तान की सरकारों ने LOC पर सीजफायर एग्रीमेंट किया था। जिसके मुताबिक दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे पर गोलीबारी नहीं करेंगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button