राज्य

लिफ्ट ऑपरेटर्स को धन्यवाद देने की बजाय जड़े कई थप्पड़

गुरुग्राम । गुरुग्राम (Thank you) की एक बिल्डिंग में सोमवार को एक व्यक्ति कुछ देर के लिए लिफ्ट में फंस गया। फंसने के 5 मिनट के भीतर ही बिल्डिंग में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने लिफ्ट ऑपरेटर्स की मदद से उसे बाहर निकाला। लेकिन वरुण गुस्से में सिक्योरिटी गार्ड्स को थप्पड़ (Thank you) मारने लगा। मौके पर 3 गार्ड्स मौजूद थे, जिनमें से दो पर हमला हुआ।

गार्ड अशोक कुमार ने बताया कि लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला रहा था तो सर (वरूण) ने इंटरकॉम पर कॉल करके बताया। इसके बाद मैंने लिफ्ट ऑपरेटर के साथ जाकर लिफ्ट खुलवाया। इस घटना के बाद सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड्स ने वरुण के खिलाफ नारेबाजी की।

लेकिन बाहर आकर गार्ड को धन्यवाद देने की बजाय व्यक्ति ने उसे कई थप्पड़ जड़ दिए। बाहर निकलते ही सर ने मुझे मारना शुरू कर दिया। मैंने उनसे कहा कि ये गलत है, मेरी गलती नहीं है। फिर उन्होंने लिफ्ट ऑपरेटर को थप्पड़ मारा। गुरुग्राम के सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत FIR दर्ज की गई है।

गुरुग्राम पुलिस के PRO सूचना अधिकारी सुभाष बोकेन ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने सोमवार रात करीब 9:30 बजे जांच और पूछताछ के लिए बुलाया। मामले में आगे की जांच जारी है। वह सुबह करीब 8 बजे लिफ्ट में फंस गया। फिर उसने सिक्योरिटी गार्ड से इंटरकॉम के जरिए बात की। इसके 5 मिनट के भीतर गार्ड ने उन्हें बाहर निकाल लिया।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button