main slideप्रमुख ख़बरेंराजनीतिराष्ट्रीय

लंदन में भारतीय तिरंगा लहराने का मिला सौभाग्य : रविकिशन

गोरखपुर। सदर सांसद रवि किशन शुक्ला आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भारतीय उच्चायोग लन्दन में भारत से दूर भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मे शामिल हुए इस दौरान उनकी धर्मपत्नी और बच्चे भी साथ शामिल हुए। आईएनएस तरंगिणी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद रवि किशन शुक्ला विशेष आमंत्रण पर भारतीयों के बीच सम्मिलित कोई और उपस्थित लोगों को 50 तरह में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए।

सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि लंदन में रहने वाले गर्वित भारतीयों के साथ मुझे परिवार के साथ स्वतंत्रता दिवस के 75 मी वर्षगांठ पर इस अद्भुत आयोजन में आईएनएस तरंगिनी के कमांडिंग ऑफिसर, सीडीआर प्रवीण कुमार और भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त, सुजीत घोष  द्वारा मुझे सादर आमंत्रित किया था । यह मेरे लिए देश के साथ ही व्यक्तिगत रूप से सौभाग्य का क्षण है । आज लन्दन की धरती पर भारत माता के जय घोष भारतीयों के बीच बहुत ही बेहतरीन अवसर मेरे लिए है।

Airtel ने किया अपने नाम 5G स्पेक्ट्रम

इसके लिए लिए आयोजको को आभार धन्यवाद प्रकट करता हूं।रवि किशन ने कहा लंदन की धरतीपर जन गण मन अधिनायक जय हे और भारत माता की जय जय कार मेरे साथ ही समस्त  देश के लिए गौरव का क्षण था । हमें मिलकर मोदी जी की आगुआइ मे विकसित भारत बनाने का संकल्प  लेना है । रवि किशन ने कहा आने वाले 25 वर्ष भारत के लिए महत्वपूर्ण है, जिसमें देश के युवा अपनी महती भूमिका निभाएंगे। रवि किशन ने कहा मुझे अपने संसदीय क्षेत्र मे लोगो के बीच आज रहता लेकिन आज लन्दन मे भारतीय तिरंगा लहराने का सौभाग्य मिला है यह गोरखपुर वासियो के लिए भी गौरव का क्षण है ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button