उत्तर प्रदेश

इटावा आईटीआई में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन

इटावा । इटावा(apprenticeship fair) के आईटीआई में अप्रेंटिसशिप मेला (apprenticeship fair) का आयोजन किया गया। जिसमें 11 ट्रेनीस का चयन हुआ है। इस अवसर पर आईटीआई के समस्त स्टाफ एवम प्लेसमेन्ट सेल, प्लेसेमेन्ट सेल के समस्त सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे जिन्होने अप्रेंटिसशिप मेला कराने में सहयोग प्रदान किया।

कंपनी में 43 ट्रेनीस ने इंटरव्यू प्रकिया में प्रतिभाग किया जिसमें 11 ट्रेनीस का चयन हुआ। इटावा में अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया जिसमे इटावा की वर्षा रानी कॉस्मेटिसक फैशन बुटीक फ़ैशन डिज़ाइन औऱ ब्यूटिशियन ट्रेड के ट्रेनीस हेतु एवम कृपाल ट्रेडर्स इटावा, नेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इटावा, डेन अंबे नेटवर्क प्राइवेट ने प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उप्र के द्वारा प्रत्येक माह की 30 को मेले का अयोजन किया जाता है। अप्रेंटिसशिप मेला में अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य चंदन कुमार चौरसिया ने चयनित ट्रेनीस को बधाई दी। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रधानमंत्री अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन आईटीआई में किया गया जिसका उद्घाटन श्री चंदन कुमार चौरसिया नोडल प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button