main slideउत्तर प्रदेशधर्म - अध्यात्मप्रयागराजराज्य

Gyanvapi Campus : शिवलिंग की पूजा की मिली अनुमति…

नयी दिल्ली। Gyanvapi Campus : शिवलिंग की पूजा की मिली अनुमति… उच्चतम न्यायालय वाराणसी में अदालत के आदेश पर हुए सर्वेक्षण में मिले ‘शिवलिंग’ की पूजा करने की अनुमति मांगने संबंधी एक नयी याचिका पर सुनवाई के लिए सोमवार को सहमत हो गया और इस मामले को 21 जुलाई को सूचीबद्ध करने के लिए कहा। याचिका में ‘‘शिवलिंग’’ की आयु का पता लगाने के लिए कार्बन डेटिंग करानेका भी अनुरोध किया गया है।

Gyanvapi Campus : उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल

प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण,न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन की ओर से पेश प्रतिवेदनों पर गौर किया और कहा कि याचिका को 21 जुलाई को सुनवाई के लिए ‘अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति’ की लंबित याचिका के साथ सूचीबद्ध किया जाए।

Illegal digital in India : चीनी नागरिक को जारी किया गया लुकआउट नोटिस, जाने पूरी मामना

यह समिति ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े मामले देखती है। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली एक अन्य पीठ मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई कर रही है। इस याचिका में ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर के सर्वेक्षण को चुनौती दी गई है। कहा जाता है कि ‘शिवलिंग’ इसी परिसर में मिला है।

Political Reasons : केजरीवाल ने कहा मैं कोई अपराधी नहीं हूं… जाने पूरी खबर

अधिवक्ता जैन ने कहा, ‘‘ यह याचिका परिसर में मिले ‘शिवलिंग’ के ‘दर्शन और पूजा’ की अनुमति के लिए है साथ ही एएसआई को शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने के निर्देश देने के लिए है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मस्जिद समिति की ओर से आयोग के सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली याचिका पर 21 जुलाई को सुनवाई होनी है। कृपया इसे भी साथ में सूचीबद्ध कर लीजिए।

कहा जाता है कि ‘शिवलिंग’ इसी परिसर में मिला है।

Gyanvapi Campus : शिवलिंग की पूजा की मिली अनुमति… Permission granted for worship of Shivling… Petition filed in Supreme Court

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button