main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

country goods finished : महंगाई से लाल हुआ टमाटर, जाने पूरी खबर

लखनऊ। country goods finished : महंगाई से लाल हुआ टमाटर, जाने पूरी खबर.. देशी माल खत्म होने और बाहर की मंडियों से आने वाले टमाटर की आवक थमते ही अचानक टमाटर सुर्ख होने लगा है। अभी हफ्ते भर पहले तक 40 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब फुटकर बाजार में 60 से 70 रुपये किलो में बिक रहा है।

Supreme court : Sahara Group को लगा बड़ा झटका, होगी जांच, देखें पूरी खबर

कारोबारियों का कहना है कि बंगलुरू से ही जो माल आ रहा है वह काफी महंगा है। नासिक से आने वाला टमाटर अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है। सीतापुर रोड स्थित नवीन फल एवं सब्जी मंडी में करीब एक हफ्ते से टमाटर तेजी पकड़े हुए है।

country goods finished :  दामों में आया भारी उछाल

पहले इसका भाव 40 रुपये किलो था जो अब बढ़कर 70 रुपये किलो तक पहुंच गया है। बाहर से आने वाला टमाटर काफी महंगा आ रहा है। इस वजह से टमाटर की कैरेट करीब हजार रुपये तक पहुंच गई है। बंगलुरू से आने वाला टमाटर काफी महंगा है। लोकन माल भी खत्म होने वाला है।

Supreme court : Sahara Group को लगा बड़ा झटका, होगी जांच, देखें पूरी खबर

इससे अचानक टमाटर अब 70 रुपये किलो के पार पहुंच गया है। अभी यह तेजी करीब महीने भर रहने वाली है। नासिक से आने वाला हाइब्रिड टमाटर अभी तैयार नहीं है जो आ रहा है। वह भी महंगा है। ऐसे में फुटकर बाजार में कीमतें बढ़ना तय हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button