main slideअंतराष्ट्रीयदिल्लीधर्म - अध्यात्मप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीय

Dalai Lama Speak : छह साल की तपस्या के बाद बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई….

नई दिल्ली। Dalai Lama Speak : छह साल की तपस्या के बाद बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई…. बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने सोमवार को अपील की कि सच्ची मानसिक शांति के लिए लोग गौतम बुद्ध  के कहे गए वचनों पर ध्यान दें। वैशाख बुद्ध पूर्णिमा दिवस के मौके पर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध कंफेडरेशन द्वारा आयोजित समारोह में 14वें दलाई लामा ने वीडियो संदेश दिया। उन्होंने कहा, आज हम वेसाक मना रहे हैं, इसी दिन छह साल की तपस्या के बाद बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। उन्होंने सलाह दिया था कि जैसे सोने को काटकर, रगड़कर और तपाकर जांचा जाता है।

Dalai Lama Speak : मानसिक शांति के लिए गौतम बुद्ध के उपदेशों को करें आत्मसात

उसी तरह मेरे उपदेशों को भी आप पूरी तरह से जांचने के बाद ही स्वीकार करना न कि मेरे लिए आदर भाव होने के कारण। उन्होंने आगे कहा, यह विचार बुद्ध के विशेष गुण का खुलासा करता है। मैं सभी धार्मिक परंपराओं का आदर करता हूं। ये सभी अत्यधिक वैल्यू वाले हैं क्योंकि इससे दया और क्षमा की सीख मिलती है। केवल बुद्ध ही हैं जिन्होंने ही अपने दिए गए सीखों व उपदेशों की जांच बिल्कुल उस तरह करने की बात कही है जैसे सुनार अपने सोने की करता है।

National Health Accounts : तेजी से बढ़ते कदम, सरकार ने बढ़ाया खर्च….

बौद्ध शिक्षाएं मनुष्यों में करुणा, शांति और स्थिरता, आनंद पैदा करती हैं और वे मनुष्य और प्रकृति के बीच एक स्थायी संतुलन बनाए रखने में मदद कर सकती हैं। बुद्ध की शिक्षाएं समाज को उनके बेहतर और अधिक मानवीय रूपों में बदल सकती हैं जैसा कि तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने दर्शाया है 20वीं सदी युद्ध और हिंसा की सदी थी, अब हम सभी को यह देखने के लिए काम करने और वार्ता की जरूरत है कि 21वीं सदी शांति की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button