Campaign : बांगरमऊ में धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए लाउडस्पीकर, जाने पूरी खबर
उन्नाव। Campaign : बांगरमऊ में धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए लाउडस्पीकर, जाने पूरी खबर बांगरमऊ व गंजमुरादाबाद में एसडीएम व सीओ ने संयुक्त रूप से सभी धार्मिक स्थलों से ऐसे लाउडस्पीकर जिनकी ध्वनि मानक से तेज थी उन्हें उतरवाया गया। यह वह धार्मिक स्थल थे जिन्हें प्रशासन ने पूर्व में नोटिस भेज ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज को धर्मिक स्थल के अंदर तक सीमित रखने का निर्देश दिया था।
डीआइओएसः appointment पाने तक राष्ट्रीय माध्यमिक स्कूलों में…..
लेकिन, उसके बाद भी सुधार नहीं किया गया। जिस पर एसडीएम ने अभियान चलवाकर जहां दो से अधिक लाउडस्पीकर उतरवाए। शासन के निर्देश पर एसडीएम अंकित शुक्ल और सीओ विक्रमाजीत सिंह ने पुलिस बल के साथ मंदिर और मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों की चेकिंग की।
Mayawati : विदेश भाग सकते हैं अखिलेश, बोलीं: राष्ट्रपति बनना मेरा सपना नहीं….
एसडीएम ने बताया कि बांगरमऊ में दो मंदिर, 11 मस्जिद और गंजमुरादाबाद में 10 मंदिर व 10 मस्जिद चेक किए। इनमें लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई। साथ ही जहां दो से अधिक लाउड स्पीकर बंधे मिले प्रशासन दो को छोड़ अन्य लाउडस्पीकर उतरवा दिए। साथ ही ध्वनि मंदिर और मस्जिद परिसर तक रहे, इससे उनको घुमवाकर परिसर की तरफ किया गया।
Campaign : लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई
चेकिंग में कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र नाथ शुक्ल, वरिष्ठ उप निरीक्षक लाखन सिंह, बांगरमऊ चौकी प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, गंजमुरादाबाद चौकी प्रभारी दीपक कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। एसडीएम ने बताया कि सबसे अधिक आठ लाउडस्पीकर नसीमगंज के धार्मिक स्थल में मिले, जहां से छह लाउडस्पीकर उतरवाए है।
Madhya Pradesh : कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दिया, जाने पूरी खबर
वरिष्ठ उप निरीक्षक बांगरमऊ ने बताया कि लाखन सिंह ने बताया कि बांगरमऊ के दो मंदिरों के लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराई गई और सभी मस्जिदों में मिलकार 24 लाउडस्पीकर उतरवाए गए। गंजमुरादाबाद में एक मंदिर से लाउडस्पीकर उतरवाया और 10 मस्जिदों से 12 लाउडस्पीकर उतरवाए गए। एसडीएम ने बताया कि जहां दो से अधिक लाउडस्पीकर बंधे थे वही उतरवाए गए हैं।