उत्तर प्रदेशउन्नावबडी खबरेंराज्य

Polytechnic : छह से 12 जून तक होगी पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा, तैयारी शुरू…..

उन्नाव। Polytechnic : छह से 12 जून तक होगी पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा, तैयारी शुरू….. प्राविधिक एवं व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत जनपद के विभिन्न राजकीय/सहायता प्राप्त तथा निजी क्षेत्र के पालीटेक्निक संस्थाओ में चल रहे विभन्न इंजीनियर एवं डिप्लोमाध्पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमो में प्रवेश के लिए आनलाइन/सीबीटी के माध्यम से प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा छह से 12 जून तक होगी। परीक्षा तीन पालियों में कराई जाएगी।

Polytechnic : परीक्षा के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन करने होंगे।

जनपद स्थित राजकीय पालीटेक्निक, दही चौकी के प्रधानाचार्यध्नोडल अधिकारी पीयूष एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र पांडेय को नामित किया गया है। अनुश्रवण व मार्ग दर्शन के लिए अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह को नामित किया गया है। नोडल अधिकारी से गठित कमेटी द्वारा जनपद के विभिन्न राजकीयध्सहायता प्राप्त तथा निजी क्षेत्र के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व महाविद्यालयों में जाकर छात्रध्छात्राओं को तकनीकी शिक्षा की ओर जागरूकता देनी है।

ROB Site : बैराज छोर पर पायलिंग का कार्य पूरा, जाने पूरी खबर

पालीटेक्निक में प्रवेश परीक्षा राजकीय इंटर कालेज, चमरौली, पार्वती बालिका इंटर कालेज, बीघापुर, महाप्राण निराला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिद्धेश्वर जनता इंटर कालेज, बांगरमऊ, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज, भगवंतनगर व अन्य जगहों पर स्थित विद्यालयों में परीक्षा के लिए प्रचार प्रसार कराया गया है। प्रवेश परीक्षा का आनलाइन आवेदन करना होगा। पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा आनलाइनध्सीबीटी के माध्यम से छह जून से 12 जून के मध्य संपन्न कराया जाना प्रस्तावित है।

Health : स्वास्थ्य मेले में 3,257 को मिली स्वास्थ्य सेवाएं, जाने पूरी खबर

परीक्षा छात्रध्छात्रायें आनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग को 300 रुपये व अनुसूचित जाति एवं जनजाति को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा नही हैं। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ग्रुप ए से लेकर आई तक व ग्रुप केवन से के आठ तक प्रवेश लिया जा सकता है। परीक्षा तीन पालियों में संपन्न होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button