उत्तर प्रदेशउन्नावबडी खबरेंराज्यहेल्‍थ

Health : स्वास्थ्य मेले में 3,257 को मिली स्वास्थ्य सेवाएं, जाने पूरी खबर

उन्नाव। Health : स्वास्थ्य मेले में 3,257 को मिली स्वास्थ्य सेवाएं, जाने पूरी खबर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे स्वास्थ्य मेलों में गुरुवार को असोहा, सुमेरपुर और गंजमुरादाबाद में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। तीनों ब्लाकों में 3,257 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी गई। क्षेत्रीय विधायकों ने स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। गंजमुरादाबाद ब्लाक स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ विधायक श्रीकांत कटियार ने किया।

Rhetoric : ……आजम खां के परिवार को मनाने रामपुर पहुंचे जयंत चौधरी, जाने पूरी मामला

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा देने के लिए इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 1156 का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। मेले में आयुष्मान कार्ड, दंतरोग, स्त्रीरोग, आयुष विभाग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, नाक कान गला रोग, कोविड टीकाकरण व हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर आदि सहित कुल 20 स्टाल लगाए गए जिनके माध्यम से मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई।

MANREGA : मनरेगा श्रमिकों को वेतन भुगतान पर सुनवाई को अदालत तैयार…….

सीएचसी प्रभारी डा. संजीव कुमार,फार्मासिस्ट रवीश कुमार व डा. मंजेश कुमार आदि मौजूद रहे। असोहा स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ विधायक अनिल सिंह ने किया। यहां 862 लोगों को स्वास्थ्य सेवा दी गई। ब्लाक सुमेरपुर में आयोजित स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ विधायक आशुतोष शुक्ल ने किया। विधायक सरकारी की योजनाएं गिनाते हुए उनका लाभ सर्वसमाज को देने को कहा। 1239 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। विधायक ने कहा इधर बिजली व्यवस्था कुछ गड़बड़ हुई है। दोनों अधिशासी अभियंताओं को बुलाकर सख्त हिदायत दे दिया है जल्द सुधार होगा।

Health : सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने तीनों मेलों का निरीक्षण किया।

सुमेरपुर मेले में एसीएमओ नरेंद्र कुमार ने आभार जताया। 25 आयुष्मान कार्ड बने, एक बच्चे का अन्न प्राशन हुआ। मेले में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश बाजपेयी, पंकज दीक्षित, बैजनाथ सिंह, सुधीर, रिंकू शुक्ला आदि मौजूद रहे। मेले में लगे स्टाल का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक अनिल सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में बिना रजिस्टर के कागज पर मरीजों का नाम लिखने पर फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा आप लोगों ने स्वास्थ्य मेला को तमाशा बना रखा है।

अफरातफरी : ब्लाक में अनुपस्थित मिले चार वीडीओ, DM ने रोका……

विधायक ने शिक्षा विभाग के स्टाल की प्रशंसा करते हुए कहा आप लोग बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके। बाल विकास विभाग द्वारा पांच गर्भवती की गोद भराई हुई। विधायक ने स्वास्थ्य मेला में कम लोगों के आने पर बीडीओ राज बहादुर सिंह और सीएचसी अधीक्षक बीपी सिंह को कड़ी चेतावनी दी।

Health : एसीएमओ डा. जेआर सिंह मौजूद रहे।

सुमेरपुर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में काफी संख्या में दिव्यांग विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे। लेकिन प्रचार के बाद भी मेले प्रमाण पत्र नही बने। दिव्यांगों से कहा कि उन्नाव में प्रमाण पत्र बनेंगे। प्रमाण पत्र न बनने से लोग निराश होकर अपने घरों को लौटे। इसी प्रकार विशेषज्ञ डाक्टरों के न होने से लोगों को वापस जाना पड़ा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button