main slideअंतराष्ट्रीयदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

Russia’s warning : स्वीडन और फिनलैंड का बुरा होगा अंजाम, जाने पूरी खबर…..

कीव। Russia’s warning : स्वीडन और फिनलैंड का बुरा होगा अंजाम, जाने पूरी खबर….. रूस ने एकबार फिर नाटो के विस्तार को लेकर उसे आगाह किया है। रूस की इस धमकी से इस युद्ध के यूक्रेन की सीमा से बाहर भी फैलने की आशंकाएं पैदा होने लगी हैं।

Kanpur-Agra : एक साथ जलीं चार चिताएं, देख कर छलके आंसू…. जाने पूरी खबर………..

समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी दिमित्री मेदवेदेव ने नाटो को चेतावनी दी कि यदि स्वीडन और फिनलैंड अमेरिकी नेतृत्व वाले इस सैन्य गठबंधन में शामिल होते हैं तो रूस को विवश होकर अपने परमाणु हथियारों को तैनात करना पड़ेगा।

Russia’s warning : यह तैनाती इन देशों से लगे क्षेत्रों में होगी।

यह तैनाती इन देशों से लगे क्षेत्रों में होगी। दरअसल फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन ने बुधवार को कहा था कि नाटो में शामिल होने के मसले पर उनका मुल्क अगले कुछ हफ्तों में फैसला लेगा। रूसी सेना ने मारियुपोल समेत यूक्रेन के पूर्वी इलाकों में हमले तेज कर दिए हैं।

Amit Shah : राज्यों को सहकारिता पर अपना कानून बनाने का है अधिकार, जाने पूरी खबर….

हालांकि रूसी सेना को इन इलाकों में यूक्रेनी बलों के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। ओडेसा क्षेत्र के गवर्नर मक्सिम मार्चेंको ने कहा कि यूक्रेन की सेना ने रूसी युद्धपोत मस्घ्कोवा पर दो मिसाइलों से हमला किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button