main slideअपराधदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

PCR वैन पर हमले का मोस्ट वांटेड आरोपी गिरफ्तार !!

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, राकेश डकैती, रेप, मारपीट, चोट, अपहरण, धमकी, शस्त्र अधिनियम आदि समेत कुल 5 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. उसके पास से 315 बोर की एक सिंगल शॉट पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए. जिसे लाडो सराय इलाके से गिरफ्तार किया गया, जहां वो वारदात को अंजाम देने आया था. राकेश उर्फ ​​भोंडू ने खुलासा किया है कि 5 और 6 जून 2021 की दरमियानी रात को वो अपने 7 साथियों के साथ दिल्ली से चोरी की गायों को लेकर ट्रक में सवार होकर भाग रहा था. पुलिस ने गैंग के सदस्यों को चुनौती दी और उनका पीछा किया था.

इन चीजों की नहीं होती है कोई एक्सपायरी डेट !

पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो बरसाए थे पत्थर, बोतलें – आरोपितों ने उनका पीछा करते हुए पीसीआर वैन पर पथराव, कांच की बोतलों पर पथराव शुरू कर दिया। भीषण पथराव को देखते हुए ज्यादा पीसीआर वैन भेजी गईं, लेकिन आरोपी नहीं माने बल्कि पुलिस पर पथराव और कांच की बोतलों फेंकते रहे, जिससे 4 पुलिस वाहनों को नुकसान हुआ. जब पुलिस पीछा करती रही तो उन्होंने पुलिस को पीछा करने से रोकने के लिए ट्रक से गायों को फेंकना शुरू कर दिया. आरोपी अपने ट्रक को अंधेरे में छोड़कर मौके से फरार होने में सफल रहे थे.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button