main slideउत्तर प्रदेश

गाडिय़ो की छत पर बैठ कर फायरिंग करने वाले दो गिरफ्तार

मोहनलालगंज मे डकैती की योजना पुलिस ने की विफल 2 गिरफ्तार
चिन्हट आशियाना और महानगर पुलिस को भी मिली कामयाबियां
लखनऊ। लग्जरी गाडिय़ो की छतो पर सवार होकर शहर की सड़को पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो शोहदो को आज जानकीपुरम पुलिस ने दो लग्जरी कारो के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दो शोहदो द्वारा अपने साथियो के साथ कारो की छतो पर बैठ कर असलहो से फायरिग कर दबंगई का ये वीडियो सोशल मीडिया परवायरल किया गया था। शोहदो द्वारा सड़क पर गाडिय़ो की छतो पर सवार होकर फायरिग कर दहशत फैलाने वाले इस वीडियो को पुलिस ने गम्भीरता से लेते पूरे मामले की गम्भीरता से जॉच शुरू की और आज कार की छतो पर सवार होकर फायरिंग करने वाले पुरनिया अलीगंज के रहने वाले आकाश यादव आकाक्षंा परिसर जानकी पुरम के रहने वाले शुएब खान को गिरफ्तार कर 315 बोर का एक तमन्चा काले रंग की एक आडी कार और सफेद रंग की एक वरना कार बरामद कर ली है। गिरफ्तार किए गए आकाश के खिलाफ विभिन्न थानो मे 5 मुकदमे और शुएब खान के खिलाफ गुन्डा एक्ट समेत तीन मुकदमे दर्ज है।

इसके अलावा मोहनलालगंज पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे तीन बदमाशो को मुखबिर की सूचना पर बलसिंह खेड़ा के पास देर रात गिरफ्तार कर लिया। बदमाशो द्वारा बनाई जा रही डकैती की योजना पर पानी फेरते हुए पुलिस ने बड़ी घटना होने से बचा ली। मोहनलालगंज पुलिस के चंगुल मे कानपुर नगर के रहने वाले नरेश सोनी यशोदा नगर कानपुर के रहने वाले नौसाद और बिधनू कानपुर के रहने वाले अनिल गौतम फंस गए इनके पास से पुलिस ने 40 किले कापर का बिजली तार 4 ट्रान्र्स्फामर गाटर दो तमन्चे 22 हजार की नकदी और आला नकब औजार बरामद किए है। मोहनलालगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाशो के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज है। महानगर पुलिस ने उमरावॅा हाता महानगर के रहने वाले चॉद बाबू उर्फ राजा उर्फ ऊॅट को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के तीन मोबाईल फोन और 26 ग्राम मारफीन बरामद की है। ऊॅट के पास से बरामद मोबाईल फोन करामत मार्केट मे आने वाले लोगो से चुराए गए बताए जा रहे है। चिन्हट पुलिस ने चोरी की एक मोटर साईकिल के साथ हरदासी खेड़ा चिन्हट के रहने वाले संतोष गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। संतोष गुप्ता पेशे से मोटर साईकिल मिस्त्री है और संतोष के पास से बरामद गाड़ी को उसने मुन्शी पुलिया के पास से चोरी किया था पुलिस के अनुसार वाहन चोर संतोष द्वारा चोरी की गई मोटर साईकिल को नम्बर प्लेट बदल कर चलाया जा रहा था और वो इस मोटर साईकिल को बेचने की फिराक मे था। आशियाना पुलिस द्वारा प्रियम प्लाजा के पास से मुखबिर की सूचना पर लौंगा खेड़ा पीजीआई के रहने वाले पुष्कर सिंह को गिरफ्तार किया गया है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया पुष्कर चोर है और उसके पास से पुलिस ने साढ़े चार हजार रूपए बरामद किए है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button