अंतराष्ट्रीय

कराची केहिंदू मंदिर में तोड़फोड़ नुकसान

कराची. पाकिस्तान में हिंदू मंदिर में एक बार फिर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. सोमवार को कराची में एक शख्स ने मंदिर में प्रवेश कर मूर्ति को नुकसान पहुंचाया. भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना की निंदा की है. इससे पहले अक्टूबर में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. उस दौरान अज्ञात चोरों ने सिंध प्रांत में एक मंदिर को अपवित्र किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची के रंछोड़ लाइन इलाके में एक शख्स ने शाम को मंदिर में प्रवेश कर तोड़फोड़ की. इस दौरान उसने जोग माया की मूर्ति को हथौड़े का इस्तेमाल कर नुकसान पहुंचाया. हालांकि, जनता ने आरोपी को पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया था. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आरोपी के खिलाफ ईशनिंदा से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

भाजपा नेता सिरसा ने इस घटना का आरोप सरकार पर लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कराची पाकिस्तान में एक और हिंदू मंदिर को अपवित्र किया गया. हमलावरों ने इस तोड़फोड़ को यह कहते हुए सही ठहराया कि ‘ये इबादत के लायक नहीं है.’ यह पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के खिलाफ सरकार समर्थित आतंकवाद है.’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मामले को विश्व स्तर पर उठाने की अपील की है.

अक्टूबर में हुई घटना में अज्ञात चोरों ने सिंध प्रांत स्थित हनुमान देवी माता मंदिर को अपवित्र किया था. वे हजारों रुपये नगद और जेवर लेकर भाग गए थे. एजेंसी के अनुसार, हाल के सालों में पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों की पूजा स्थलों पर हमले बढ़ गए हैं. अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से भी पाकिस्तान अपने देश में अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा नहीं करने पर फटकार का सामना कर रहा ह

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button