main slideउत्तर प्रदेश

बिजली के तार की चपेट में आकर महिला की मौत, इंजीनियर निलंबित

 

बलिया। जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के नई बस्ती गांव में शुक्रवार सुबह बारिश के कारण टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। इस मामले में लापरवाही बरतने पर बिजली विभाग के अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।

बैरिया के पुलिस उपाधीक्षक आर के तिवारी ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के नई बस्ती गांव में कल रात्रि बारिश के कारण बिजली का तार टूटकर गिर गया था। शुक्रवार सुबह शौच के लिए जा रही चंदा देवी (35) बिजली के तार की चपेट में आ गई तथा उसकी मौत हो गई।

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने समझा कर कुछ देर बाद चक्का जाम समाप्त कराया।

इस घटना में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने आपत्ति जताई। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता रविंद्र कुमार जैन ने बिजली विभाग के अवर अभियंता विनोद भारद्वाज को निलंबित व कार्यरत अस्थायी बिजली कर्मी को बर्खास्त कर दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button