उत्तर प्रदेशराजनीति
देखें PHOTO, आदित्यनाथ को CM कैंडिडेट बनाने के लिए शूट हो हुआ एल्बम
वाराणसी. यूपी इलेक्शन 2017 की रणनीति हर पार्टियां तैयार करने मे जुट गई हैं। सपोर्टर्स अपने-अपने कैंडिडेट के लिए कैंपेन शुरू कर दिए हैं। वहीं, गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ को सीएम कैंडीडेट बनाने के लिए वीडियो एल्बम शूट हो रहा है।
ये है गीत के बोल
– युवा कलाकार प्रभाकर मौर्या वीडियो एल्बम मैदागिन स्थित गोरखनाथ मंदिर में शूट कर रहे हैं।
– इसके बाले हैं, ‘जनता सीएम मांग रही है, योगी-योगी। आजम खान, ओवैसी भी बोले, योगी-योगी।’
– गीत को 15 जुलाई को सोशल साइट्स पर लॉन्च किया जाएगा।
– युवा कलाकार प्रभाकर मौर्या वीडियो एल्बम मैदागिन स्थित गोरखनाथ मंदिर में शूट कर रहे हैं।
– इसके बाले हैं, ‘जनता सीएम मांग रही है, योगी-योगी। आजम खान, ओवैसी भी बोले, योगी-योगी।’
– गीत को 15 जुलाई को सोशल साइट्स पर लॉन्च किया जाएगा।
सोशल साइट्स पर किया जाएगा अपलोड
– गोरखनाथ मंडल वाराणसी के अध्यक्ष रुद्र प्रताप ने बताया कि अस्सी घाट पर भी इस फिल्म के कुछ सीन शूट किए गए हैं।
– इसे यू-ट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर अपलोड किया जाएगा।
– गाने को शूट करने वाले प्रेम नारायण खुद ही पूरा डायरेक्शन दे रहे हैं।
– मेकपमैन गोविंदा भी कलाकारों को बकायदे टिप्स दे रहा है।
– गोरखनाथ मंडल वाराणसी के अध्यक्ष रुद्र प्रताप ने बताया कि अस्सी घाट पर भी इस फिल्म के कुछ सीन शूट किए गए हैं।
– इसे यू-ट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर अपलोड किया जाएगा।
– गाने को शूट करने वाले प्रेम नारायण खुद ही पूरा डायरेक्शन दे रहे हैं।
– मेकपमैन गोविंदा भी कलाकारों को बकायदे टिप्स दे रहा है।
9 मिनट 51 सेकेंड का है गाना
– कैमरामैन प्रेम नारायण ने बताया कि 9 मिनट 51 सेकेंड का पूरा गाना होगा।
– इसमें स्थानीय और पूर्वांचल के कलाकारों ने पार्टिसिपेट किया है।
– कुछ स्थानों को और शूटिंग के लिए तलाशा जा रहा है।
– लहरतारा स्टूडियो मे गाना रिकार्ड हुआ है।
– वहीं, हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी अमरीश सिंह ने बताया कि कलाकर अपने इच्छा से शूट कर रहे हैं।
– कैमरामैन प्रेम नारायण ने बताया कि 9 मिनट 51 सेकेंड का पूरा गाना होगा।
– इसमें स्थानीय और पूर्वांचल के कलाकारों ने पार्टिसिपेट किया है।
– कुछ स्थानों को और शूटिंग के लिए तलाशा जा रहा है।
– लहरतारा स्टूडियो मे गाना रिकार्ड हुआ है।
– वहीं, हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी अमरीश सिंह ने बताया कि कलाकर अपने इच्छा से शूट कर रहे हैं।
अयोध्या के रहने वाले हैं प्रभाकर
– प्रभाकर मौर्या ने बताया कि वह मूलरूप से अयोध्या के रहने वाले हैं।
– उन्होंने बताया कि उनके पिता किसान हैं और वह हाई स्कूल पास हैं।
– वह दो एल्बम ‘योगी सरकार’ और ‘मेरा सनम’ गाया है।
– प्रभाकर मौर्या ने बताया कि वह मूलरूप से अयोध्या के रहने वाले हैं।
– उन्होंने बताया कि उनके पिता किसान हैं और वह हाई स्कूल पास हैं।
– वह दो एल्बम ‘योगी सरकार’ और ‘मेरा सनम’ गाया है।